खंडवा। पंधाना तहसील में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवती की मौत हो गई, वहीं एक महिला की हालत गंभीर है. दरअसल कुंडिया गांव की रहने वाली युवती लाली और दुल्हार गांव की 55 वर्षीय महिला लीला ने सोमवार शाम कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों को पंधाना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां ठीक से इलाज नहीं होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
मामले की जानकारी लगते ही पंधाना विधायक अस्पताल पहुंचे और उन्होंने फोन पर बीएमओ को जमकर लताड़ लगाई है. विधायक का आरोप है कि बीएमओ अनुराग सोनी अपने आपको स्वास्थ्य मंत्री का करीबी बताते हैं और सप्ताह में छह दिन बाहर रहते हैं.
आरोप है कि मरीजों को अस्पताल में समय से इलाज नहीं मिल रहा है. विधायक राम दांगोरे का कहना है कि उन्होंने बीएमओ का ट्रांसफर करा दिया था, लेकिन फिर से वो यहां आ गए. विधायक ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा, आम जनता को समय पर इलाज मिलना चाहिए. विधायक ने इसके लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी है.