खंडवा। विधानसभा उप चुनाव को देखते पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पुलिस टीमें बनाकर अवैध शराब की तस्करी को रोकने का अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार रात को खंडवा के हरसूद नाका क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर एक कार से लगभग डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि, हरसूद नाका क्षेत्र में टवेरा वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा था, पुलिस ने घेराबंदी कर टवेरा को पकड़ा है. वाहन से कुल 11 पेटी अलग-इलग ब्रांड की शराब जब्त की गई है.