खंडवा। गुम मोबाइल के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने 50 से अधिक मोबाइल बरामद किए. प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भी पुलिस ने मोबाइल ढूंढ निकाले. पुलिस ने 25 मोबाइल मालिकों को मोबाइल लौटाए है.
अलग-अलग स्थानों पर मिले मोबाइल
बुधवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने गुम हुए मोबाइल के मामले में पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता ली. उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की शिकायत लोगों ने की थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की मदद से मोबाइल की तलाश शुरू की. इस काम मे पदम नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर और उनकी टीम को लगाया गया. इसके साथ ही मोबाइल के ईएमआई नंबर को लेकर सायबर सेल को एक्टिव किया गया. इस तरह से सक्रियता दिखाते हुए 50 मोबाइल जब्त किए गए. यह सभी मोबाइल अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं.
दो माह में गुम हुए थे मोबाइल
3 नवंबर से 31 जनवरी तक गुम हुए मोबाइल को तलाशने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस के सामने कुछ रोचक चीजें भी सामने आई. सिवनी मालवा में गुम हुआ 20 हजार रुपए का मोबाइल एक ग्रामीण युवक ने 5 हजार रुपए में खरीदा था. सायबर सेल से मोबाइल की लोकेशन निकाल कर जब ग्रामीण युवक को फ़ोन किया तो उसने कहा कि अभी नहीं लौटाऊंगा. मोबाइल को लिए हुए अभी कुछ ही दिन हुए है. एक महीने उसे मोबाइल चलाने तो दो. इसी तरह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भी मोबाइल बरामद किए है.
गुम हुए मोबाइल वापस लौटाए
पुलिस ने मोबाइल मिलने के बाद उनके मालिकों को भी फ़ोन कर पुलिस कंट्रोल रूम बुलवा लिया था. यहां कॉन्फ्रेंस के बाद मोबाइल का बिल और सही जानकारी बताने के बाद मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए गए.