ETV Bharat / state

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने बनाया कोयला अनलोडिंग का रिकॉर्ड, उर्जा मंत्री ने दी बधाई - Unloading coal from rack

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने कोयला अनलोडिंग का रिकॉर्ड बनाया है. यहां जनवरी माह में 276 रैक से कोयला अनलोडिंग किया गया है.

Singaji Thermal Power Project Khandwa
सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:26 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में वर्ष 2023 के पहले माह जनवरी में 276 कोल रैक से कोयला खाली (अनलोड‍िंग) करने का नया रिकार्ड बनाया. कोयले की उपलब्धता के लिए समय पर रैक खाली किए जाने का महत्वपूर्ण योगदान होता है. यह परियोजना की स्थापना से अभी तक एक माह में सर्वाध‍िक रैक खाली करने का रिकार्ड है.

सर्वाध‍िक रैक खाली करने का रिकार्ड: अध‍िक रैक आने पर उन्हें समयावध‍ि में खाली करना जटिल कार्य है. इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए सम्पूर्ण प्रणाली व उपकरणों की लगातार उपलब्धता सुनिश्च‍ित करनी होती है. अध‍िकतम रैक खाली होने से विद्युत गृह में कोयले की उपलब्धता बढ़ जाती है. इकाईयां अध‍िकतम विद्युत उत्पादन हेतु उपलब्ध रहती है. सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के निरंतर प्रयास से यह उपलब्ध‍ि हासिल हो पाई. इससे पूर्व 1 जनवरी को सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में प्राप्त सभी 14 रैकों को रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए समय से कम समय में खाली करने का रिकार्ड बनाया गया था. यह एक दिन में सर्वाध‍िक रैक खाली करने का रिकार्ड था. निर्धारित समय से ज्यादा समय लगने पर रेलवे द्वारा (डेमरेज चार्ज) अधिरोपित किया जाता है.

संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना का मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई: इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे व पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में भविष्य में इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य क्रियान्वित होने के साथ नए कीर्तिमान बनेंगे.

खंडवा। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में वर्ष 2023 के पहले माह जनवरी में 276 कोल रैक से कोयला खाली (अनलोड‍िंग) करने का नया रिकार्ड बनाया. कोयले की उपलब्धता के लिए समय पर रैक खाली किए जाने का महत्वपूर्ण योगदान होता है. यह परियोजना की स्थापना से अभी तक एक माह में सर्वाध‍िक रैक खाली करने का रिकार्ड है.

सर्वाध‍िक रैक खाली करने का रिकार्ड: अध‍िक रैक आने पर उन्हें समयावध‍ि में खाली करना जटिल कार्य है. इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए सम्पूर्ण प्रणाली व उपकरणों की लगातार उपलब्धता सुनिश्च‍ित करनी होती है. अध‍िकतम रैक खाली होने से विद्युत गृह में कोयले की उपलब्धता बढ़ जाती है. इकाईयां अध‍िकतम विद्युत उत्पादन हेतु उपलब्ध रहती है. सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के निरंतर प्रयास से यह उपलब्ध‍ि हासिल हो पाई. इससे पूर्व 1 जनवरी को सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में प्राप्त सभी 14 रैकों को रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए समय से कम समय में खाली करने का रिकार्ड बनाया गया था. यह एक दिन में सर्वाध‍िक रैक खाली करने का रिकार्ड था. निर्धारित समय से ज्यादा समय लगने पर रेलवे द्वारा (डेमरेज चार्ज) अधिरोपित किया जाता है.

संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना का मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई: इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे व पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में भविष्य में इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य क्रियान्वित होने के साथ नए कीर्तिमान बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.