ETV Bharat / state

Khandwa Ganja Seized: कपास और तुअर की फसल के बीच गांजे की खेती, गांजे के 209 पौधे जब्त, किसान गिरफ्तार - Khandwa Ganja Seized

एमपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत जवाहर पुलिस ने सोमवार को गांजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खंडवा जिले के चिचली बड़खलिया गांव में कपास और तुअर की फसलों के बीच गांजे की खेती की जा रही थी. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने 209 गांजे के पौधे जब्त करने के साथ 183 किलो गांजा और 4 किलो 800 ग्राम सूखा गांजा जब्त कर किसान किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Khandwa Ganja Seized)

Khandwa Ganja Seized
खंडवा पुलिस ने पकड़ी गांजे की खेती
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 6:47 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 7:50 AM IST

खंडवा। कपास और तुअर की फसल के बीच की जा रही गांजे की खेती का पर्दाफाश करने में जावर पुलिस को सफलता मिली है. शासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस ने कपास और तुअर की फसल के बीच से गांजे के 209 पौधे जब्त किए, इसका वजन 1 क्विंटल 83 किलो 450 ग्राम है. वहीं, मौके से सूखा गांजा भी जब्त किया गया है जिसकी मात्रा 4 किलो 800 ग्राम बताई गई है. (Khandwa Ganja Seized)

कपास और तुअर की फसल के बीच गांजे की खेती

तीन फीट तक बढ़ गए थे पौधे: जावर थाना क्षेत्र केचिचली बड़खालिया फालिया गांव में अवैध रूप से आरोपी कालू द्वारा गांजे की खेती की जा रही थी. उसने अपने खेत में कपास और तुअर की फसल के बीच गांजे की भी फसल लगा रखी थी. गांजे पौधे करीब तीन फीट तक बढ़ गए थे. किसान गांजे के पौधों को उखाड़कर ले जाता, इससे पहले जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट को गांजे की खेती किए जाने की सूचना मिल गई. उन्होंने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को इसकी जानकारी दी. और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीआई जाट ने अपनी टीम के साथ मिलकर कालू के खेत पर दबिश दी.

morena ganja seized यातायात पुलिस ने कार में पकड़ा 50 किलो गांजा, थाना पहुंचते रह गया 41 किलो

फसल देख पुलिसकर्मियों के उड़े होश: सशस्त्र पुलिसकर्मियों को साथ लेकर वे पूरी तैयारी से कालू के खेत पहुंचे. यहां कपास और तुअर के बीच लगे गांजे की फसल देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. गांजे के एक पौधे की ऊंचाई करीब तीन फीट तक थी. गांजे लगे खेत की घेराबंदी करने के बाद कार्रवाई शुरू की गई. पुलिसकर्मी एक-एक पौधों को उखाड़कर एक तरफ रखते गए. इस दौरान कुछ ग्रामीण युवकों ने भी पौधे उखाड़कर रखने में पुलिस की मदद की. इस तरह से करीब एक घंटे में पुलिस ने खेत में लगे सभी गांजे के पौधे जब्त किए. (Khandwa Ganja Seized) (khandwa 209 plants ganja seized)

खंडवा। कपास और तुअर की फसल के बीच की जा रही गांजे की खेती का पर्दाफाश करने में जावर पुलिस को सफलता मिली है. शासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस ने कपास और तुअर की फसल के बीच से गांजे के 209 पौधे जब्त किए, इसका वजन 1 क्विंटल 83 किलो 450 ग्राम है. वहीं, मौके से सूखा गांजा भी जब्त किया गया है जिसकी मात्रा 4 किलो 800 ग्राम बताई गई है. (Khandwa Ganja Seized)

कपास और तुअर की फसल के बीच गांजे की खेती

तीन फीट तक बढ़ गए थे पौधे: जावर थाना क्षेत्र केचिचली बड़खालिया फालिया गांव में अवैध रूप से आरोपी कालू द्वारा गांजे की खेती की जा रही थी. उसने अपने खेत में कपास और तुअर की फसल के बीच गांजे की भी फसल लगा रखी थी. गांजे पौधे करीब तीन फीट तक बढ़ गए थे. किसान गांजे के पौधों को उखाड़कर ले जाता, इससे पहले जावर थाना प्रभारी शिवराम जाट को गांजे की खेती किए जाने की सूचना मिल गई. उन्होंने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को इसकी जानकारी दी. और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीआई जाट ने अपनी टीम के साथ मिलकर कालू के खेत पर दबिश दी.

morena ganja seized यातायात पुलिस ने कार में पकड़ा 50 किलो गांजा, थाना पहुंचते रह गया 41 किलो

फसल देख पुलिसकर्मियों के उड़े होश: सशस्त्र पुलिसकर्मियों को साथ लेकर वे पूरी तैयारी से कालू के खेत पहुंचे. यहां कपास और तुअर के बीच लगे गांजे की फसल देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. गांजे के एक पौधे की ऊंचाई करीब तीन फीट तक थी. गांजे लगे खेत की घेराबंदी करने के बाद कार्रवाई शुरू की गई. पुलिसकर्मी एक-एक पौधों को उखाड़कर एक तरफ रखते गए. इस दौरान कुछ ग्रामीण युवकों ने भी पौधे उखाड़कर रखने में पुलिस की मदद की. इस तरह से करीब एक घंटे में पुलिस ने खेत में लगे सभी गांजे के पौधे जब्त किए. (Khandwa Ganja Seized) (khandwa 209 plants ganja seized)

Last Updated : Oct 18, 2022, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.