ETV Bharat / state

नशे की हालात में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर किया ड्रामा, काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया - bargava area  Katni

कटनी में एक युवक, शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. युवक नशे में ड्रामा करता रहा. लोगों के कहने के बाद भी वह नीचे नहीं आया.

katni
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 11:54 PM IST

कटनी । एक युवक शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. युवक शराब के नशे में आधे घंटे तक उतरने का ड्रामा करता रहा. इस दौरान वहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. कई लोगों ने युवक को ट्रांसफार्मर से नीचे उतरने को कहा लेकिन वो नीचे उतरने को जब तैयार नहीं हुआ.

ट्रांसफार्मर पर चढ़कर किया ड्रामा

ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े शराबी युवक को करंट लगेने के बाद लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई. बिजली का सप्लाई बंद होने के बाद लोगों ने युवक को ट्रांसफॉर्मर से नीचे उतारा.

ट्रांसफॉर्मर से नीचे उतारने के बाद युवक का को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद पुलिस शराबी युवक को कोतवाली थाना ले गई. शराबी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

कटनी । एक युवक शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया. युवक शराब के नशे में आधे घंटे तक उतरने का ड्रामा करता रहा. इस दौरान वहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. कई लोगों ने युवक को ट्रांसफार्मर से नीचे उतरने को कहा लेकिन वो नीचे उतरने को जब तैयार नहीं हुआ.

ट्रांसफार्मर पर चढ़कर किया ड्रामा

ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े शराबी युवक को करंट लगेने के बाद लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद कराई. बिजली का सप्लाई बंद होने के बाद लोगों ने युवक को ट्रांसफॉर्मर से नीचे उतारा.

ट्रांसफॉर्मर से नीचे उतारने के बाद युवक का को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद पुलिस शराबी युवक को कोतवाली थाना ले गई. शराबी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Intro:कटनी । एक युवक ने जो किया उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया दरअसल एक युवक शराब के नशे में बरगवां स्थित लगे ट्रांसफार्मर पर चल गया , फिर होना क्या था देखते देखते लोगों का लग गया हुजूम ।


Body:वीओ - दरअसल यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बरगवां इस्थित लगे ट्रांसफार्मर पर एक अज्ञात शराबी युवक चल गया और आधे घंटे तक ड्रामा करता रहा । बिधुत का हल्का करेंट लगा जिस कारण युवक ट्रांसफार्मर के एंगिल में लटक गया । राहगीरों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दे कर लाइट बंद करवा दिए । और शराबी युवक को नीचे उतार कर जिला अस्पताल पहुचाये ।
जहा पर डॉक्टरों ने इलाज सुरु किये तो युवक को होश गया और वह वहां से बाहर भाग कर अस्पताल प्रांगण में लगे विधुत खंभे में जा चढ़ा ।


Conclusion:फाईनल - खंभे में चढ़ कर बंदरो की तरह कभी खंभे में चढ़ना कभी बिधुत की तारो में झूलने का नाटक करता रहा । इस शराबी युवक को देख कर लोगो ने ये कहना सुरु कर दिया कि शोले फ़िल्म का बीरू आ गया है कटनी में । बहरहाल कोतवाली पुलिस ने युवक को खंभे से उतरवा कर थाने लगाई है और पता लगा रही है कि ये कहा का है और क्या नाम है ।
बाईट - प्रशांत बैस - कार्यपालन यंत्री बिधुत कटनी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.