कटनी। जिले के एनकेजे थाना अंतर्गत खिरहनी खुर्द गांव में 4 अगस्त को एक बुजुर्ग को गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और दूसरे ही दिन उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
एनकेजे थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने बताया कि 4 अगस्त को खिरहनी खुर्द निवासी सुखलाल सिंह का झगड़ा विवाद हो गया था, जिसमें गंभीर रुप से घायल होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था. वहीं एसपी ललित शाक्यवार निर्देश और एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी शशिकांत शुक्ला के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया.
टीम ने घटना के संदेही राजा बाबू कोल और राहुल कोल की तलाश शुरू की. जिनके जंगल की ओर भागे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और थाने लाकर घटना के संबंध में पूछताछ की.
जिसमें आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक उनकी मां के ऊपर बुरी नियत रखता था और इसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसमें दोनों भाइयों ने मृतक सुखलाल सिंह को पत्थर से पटककर और बेल्ट से मारकर घायल कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना में इस्तेमाल सामग्री सहित खून लगे कपड़े आदि उन्होंने घटना के आस-पास ही फेंक दिए थे. जिन्हें आरोपियों की बताई जगह से जब्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.