कटनी। चार साल की बच्ची रात में कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन में लावारिस हालत में मिली. उसे रेलवे के डिप्टी स्टेशन प्रबंधक नावेद सिद्दीकी के प्रयास से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल में चाइल्ड केयर और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा नन्ही बच्ची की देखरेख की जा रही है. बच्ची का नाम और पता नहीं चलने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने उसका नाम खुशी रख दिया है.
नाले के पास मिली नवजात बच्ची, दंपत्ति ने गोद लेने का लिया संकल्प
बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण : अस्पताल में बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कर देखभाल की जा रही है. कलेक्टर अवि प्रसाद ने मीडिया से अपील की है की इस बच्ची को उसके माता-पिता तक पहुंचाने का प्रयास करें. खुशी के लिए जो भी आर्थिक मदद होगी, वो सभी तरह की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश मेडिकल स्टाफ को दिया.