कटनी । लोगों के घरों में, ट्रेनों और त्योहारों के समय घर-घर जाकर नाच, गाना कर लोगों को आशीर्वाद देने वाले किन्नर समुदाय ने महामारी के समय अपने क्षेत्र के लोगों को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. वार्ड वासियों के आग्रह पर उन्होंने अपने व्यवसाय को कुछ दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है. दरअसल कटनी नगर निगम क्षेत्र के वीर सावरकर वार्ड की बस्ती में किन्नर समुदाय की प्रमुख किन्नर पलक रहती हैं. जिनके साथ उनकी टोली के सदस्य लोगों के यहां आना-जाना करते हैं.
वहीं वार्ड वासियों को डर था कि, करोना संक्रमण के दौरान किन्नर समुदाय के लोग ट्रेनों और शहर के अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं, ऐसे में बस्ती में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, जिसके बाद वार्ड वासियों ने इकट्ठा होकर किन्नर समुदाय की प्रमुख किन्नर पलक के सामने यह बात रखी. जिसके बाद किन्नर समुदाय ने संक्रमण को देखते हुए अपना काम बंद रखने का फैसला लिया है.