कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में घटना स्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कटनी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए उमरिया के अस्पताल भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के झिर्री गांव से करीब 12 लोग एक सवारी ऑटो से बुधवार को खमतरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार आ रहे थे. बसें बंद होने से ऑटो में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठी हुई थी, जहां खमतरा के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जहां 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये पूरा हादसा बुधवार की दोपहर जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम खमतरा के पास हुआ है.
कटनी जिले के पुलिस फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. अवनीश सिसोदिया के मुताबिक हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, मृतकों के नाम श्याम बाई 50 वर्ष, बालस्वरूप बैरागी 40 वर्ष, संतराम सिंह 22 वर्ष ,जमुनिया बाई 56 वर्ष, सरिता सिंह 16 वर्ष वहीं ऑटो चालक अनिल यादव 27 वर्ष के हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रक का नंबर TS06UC7188 बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.