झाबुआ। कृषि कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किसान सम्मेलन का आयोजन किया. कृषि उपज मंडी में आयोजित किसान सम्मेलन में बीजेपी नेताओं ने किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए नए किसान कानून के फायदे गिनाए. कांग्रेस पार्टी द्वारा इस कानून का विरोध किए जाने के बाद बीजेपी गांव से लेकर शहर तक किसानों से समर्थन जुटाने के लिए ट्रैक्टर रैलियों का आयोजन कर रही है.
पढ़े: जिम्मेदारों के बीच कोरोना से बचाव बना मजाक, नियमों की उड़ाई धज्जियां
कृषि उपज मंडी में आयोजित किसान सम्मेलन में बीजेपी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक सहित पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल विशेष तौर पर मौजूद रहे. हालांकि इस आयोजन में सांसद गुमान सिंह डामोर को मौजूद होना था, मगर वह कार्यक्रम में नदारद रहे, जो नेताओं में चर्चा का विषय बना रहा. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस पर कई जुबानी हमले बोले, जिसमें कांतिलाल भूरिया पर क्षेत्र के किसानों की भलाई के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया गया.
किसान सम्मेलन और ट्रैक्टर रैली के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया गया. एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री महामारी से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पार्टी के नेता इन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस मामले को लेकर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने आयोजन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी जरूरी नियमों के पालन किए जाने की बात कही.