झाबुआ। झाबुआ नगर पालिका को 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए सफाई अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत झाबुआ नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में पिछले 10 सालों से जमा कचरे को साफ किया गया और डंपिंग ग्राउंड को साफ मैदान बना दिया गया.
'जीत' के लिए डंपिंग ग्राउंड को बना दिया क्रिकेट पिच, खिलाड़ियों ने लगाए चौके-छक्के
स्वच्छता के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका ने डंपिंग ग्राउंड को क्रिकेट का मैदान बना दिया, जहां खिलाड़ियों ने चौके-छक्के लगाए.
डंपिंग ग्राउंड पर हुआ क्रिकेट मैच
झाबुआ। झाबुआ नगर पालिका को 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए सफाई अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत झाबुआ नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में पिछले 10 सालों से जमा कचरे को साफ किया गया और डंपिंग ग्राउंड को साफ मैदान बना दिया गया.
Intro:झाबुआ: नगर पालिका झाबुआ द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका को नंबर वन बनाने के लिए युद्ध स्तर पर शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत झाबुआ नगरपालिका के डंपिंग ग्राउंड में पिछले 10 सालों से जमा कचरे का निपटान किया गया डंपिंग ग्राउंड को साफ सुथरा मैदान बना दिया गया।
Body:स्वच्छता के प्रति शहरवासियों में जागरूकता लाने के लिए आज नगर पालिका झाबुआ ने इसी डंपिंग ग्राउंड पर एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया । यहाँ अध्यक्ष इलेवन और सीएमओ इलेवन की टीमों ने क्रिकेट मैच खेला, जिसमे सीएमओ इलेवन विजय रहा ।
Conclusion:शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर पालिका ने शहरवाशियो से अपील है। सीएमओ ने कहा कि नगर पालिका हजारों टन कचरे का निपटान सही तरीके से कर सकती है तो शहर में रहने वाले लोगों को भी अपने घरों से निकलने वाले कचरे को व्यवस्थित नियत कचरे की पेटी या कचरा एकत्र करने वाले वाहनों में ही फेकना चाहिए। शहर से निकलने वाले गंदगी और कचरे को संग्रहित करने वाले डंपिंग ग्राउंड को नगर पालिका ने आकर्षक मैदान के रूप में तब्दील कर दिया है आज यहां डंपिंग नगर परिषद परिवार का रुचि भोज भी आयोजित किया गया।
बाइट : एलएस डोडिया, सीएमओ नगरपालिका झाबुआ
कीवर्ड्स
#झाबुआडंपिंगग्राउंड#कचरा#क्रिकेटमैच#जागरूकताअपील #रुचि भोज
Body:स्वच्छता के प्रति शहरवासियों में जागरूकता लाने के लिए आज नगर पालिका झाबुआ ने इसी डंपिंग ग्राउंड पर एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया । यहाँ अध्यक्ष इलेवन और सीएमओ इलेवन की टीमों ने क्रिकेट मैच खेला, जिसमे सीएमओ इलेवन विजय रहा ।
Conclusion:शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर पालिका ने शहरवाशियो से अपील है। सीएमओ ने कहा कि नगर पालिका हजारों टन कचरे का निपटान सही तरीके से कर सकती है तो शहर में रहने वाले लोगों को भी अपने घरों से निकलने वाले कचरे को व्यवस्थित नियत कचरे की पेटी या कचरा एकत्र करने वाले वाहनों में ही फेकना चाहिए। शहर से निकलने वाले गंदगी और कचरे को संग्रहित करने वाले डंपिंग ग्राउंड को नगर पालिका ने आकर्षक मैदान के रूप में तब्दील कर दिया है आज यहां डंपिंग नगर परिषद परिवार का रुचि भोज भी आयोजित किया गया।
बाइट : एलएस डोडिया, सीएमओ नगरपालिका झाबुआ
कीवर्ड्स
#झाबुआडंपिंगग्राउंड#कचरा#क्रिकेटमैच#जागरूकताअपील #रुचि भोज