झाबुआ। झाबुआ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के दिग्गज जुटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान किया, झाबुआ की धरती से सिंह ने एलान किया कि 11 सितंबर से बीजेपी पूरे प्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करेगी.
चुनावी माहौल बनाने के लिए 11 सितंबर को बीजेपी पूरे मध्यप्रदेश में सरकार विरोधी माहौल बनाएगी, इसके चलते सभी कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा. पार्टी ने इसे घंटानाद कार्यक्रम का नाम दिया है. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की दमनकारी नीतियां प्रदेश की जनता को परेशान कर रही हैं. शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जो योजनाएं शुरु की थी, उसे कमनलाथ सरकार ने बंद कर दी है. कांग्रेस केवल बंदरबांट में लगी है.
कांग्रेस केवल अपने आपस के झगड़े सुलझा रही है, उसे प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए थे, जनता उन्हें पूरा करने की राह देख रही है. इसलिए अब समय आ गया है कि इस सरकार को खत्म किया जाए. कांग्रेस के राज में झाबुआ भी बर्बाद हो गया है. यहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है.
गुमान सिंह डामोर के सांसद बनने से खाली हुई है झाबुआ सीट
झाबुआ विधानसभा सीट गुमान सिंह डामोर के सांसद निर्वाचित होने के बाद से खाली है. सांसद बनने से पहले वह इस सीट से विधायक रहे. सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, तब से ये सीट रिक्त पड़ी है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नजरें टिकी हैं. दोनों पार्टियां यहां जीत के लिए पूरी ताकत लगाती दिख रही हैं.