ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के खिलाफ झाबुआ से होगा बीजेपी का 'घंटानाद', 11 सितंबर को पूरे प्रदेश में करेगी प्रदर्शन - झाबुआ से बीजेपी करेगी घंटानाद अभियान

झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ झाबुआ से ही घंटानाद अभियान शुरु करेगी. यहीं से कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 7:53 PM IST

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के दिग्गज जुटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान किया, झाबुआ की धरती से सिंह ने एलान किया कि 11 सितंबर से बीजेपी पूरे प्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करेगी.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ झाबुआ से बीजेपी करेगी का 'घंटानाद

चुनावी माहौल बनाने के लिए 11 सितंबर को बीजेपी पूरे मध्यप्रदेश में सरकार विरोधी माहौल बनाएगी, इसके चलते सभी कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा. पार्टी ने इसे घंटानाद कार्यक्रम का नाम दिया है. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की दमनकारी नीतियां प्रदेश की जनता को परेशान कर रही हैं. शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जो योजनाएं शुरु की थी, उसे कमनलाथ सरकार ने बंद कर दी है. कांग्रेस केवल बंदरबांट में लगी है.

कांग्रेस केवल अपने आपस के झगड़े सुलझा रही है, उसे प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए थे, जनता उन्हें पूरा करने की राह देख रही है. इसलिए अब समय आ गया है कि इस सरकार को खत्म किया जाए. कांग्रेस के राज में झाबुआ भी बर्बाद हो गया है. यहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है.

गुमान सिंह डामोर के सांसद बनने से खाली हुई है झाबुआ सीट
झाबुआ विधानसभा सीट गुमान सिंह डामोर के सांसद निर्वाचित होने के बाद से खाली है. सांसद बनने से पहले वह इस सीट से विधायक रहे. सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, तब से ये सीट रिक्त पड़ी है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नजरें टिकी हैं. दोनों पार्टियां यहां जीत के लिए पूरी ताकत लगाती दिख रही हैं.

झाबुआ। झाबुआ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी के दिग्गज जुटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंकने का आह्वान किया, झाबुआ की धरती से सिंह ने एलान किया कि 11 सितंबर से बीजेपी पूरे प्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करेगी.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ झाबुआ से बीजेपी करेगी का 'घंटानाद

चुनावी माहौल बनाने के लिए 11 सितंबर को बीजेपी पूरे मध्यप्रदेश में सरकार विरोधी माहौल बनाएगी, इसके चलते सभी कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा. पार्टी ने इसे घंटानाद कार्यक्रम का नाम दिया है. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की दमनकारी नीतियां प्रदेश की जनता को परेशान कर रही हैं. शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जो योजनाएं शुरु की थी, उसे कमनलाथ सरकार ने बंद कर दी है. कांग्रेस केवल बंदरबांट में लगी है.

कांग्रेस केवल अपने आपस के झगड़े सुलझा रही है, उसे प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए थे, जनता उन्हें पूरा करने की राह देख रही है. इसलिए अब समय आ गया है कि इस सरकार को खत्म किया जाए. कांग्रेस के राज में झाबुआ भी बर्बाद हो गया है. यहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है.

गुमान सिंह डामोर के सांसद बनने से खाली हुई है झाबुआ सीट
झाबुआ विधानसभा सीट गुमान सिंह डामोर के सांसद निर्वाचित होने के बाद से खाली है. सांसद बनने से पहले वह इस सीट से विधायक रहे. सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, तब से ये सीट रिक्त पड़ी है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नजरें टिकी हैं. दोनों पार्टियां यहां जीत के लिए पूरी ताकत लगाती दिख रही हैं.

Intro:झाबुआ : मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की शुरुआत झाबुआ से की जाएगी, यह बात भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से कही। झाबुआ में आने वाले दिनों में विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इस सीट को जीतने के साथ प्रदेश से कमलनाथ सरकार की विदाई के संकेत दे दिए । चुनावी माहौल बनाने के लिए 11 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी पूरे मध्य प्रदेश में सरकार विरोधी माहौल बनाएगी, इसके चलते सभी जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।पार्टी ने इसे घंटानाद कार्यक्रम का नाम दिया है ।


Body:झाबुआ विधानसभा सीट पर निर्वाचित हुए गुमान सिंह डामोर के सांसद निर्वाचित होने के चलते उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था, तब से यह सीट रिक्त है । इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां टकटकी लगाए बैठी है। इस सीट को जीतने के लिए कांग्रेस लगातार अपनी जमीन तलाशने के लिए प्रदेश कैबिनेट मंत्रियों के दौरे करा रही है, वहीं भाजपा ने अब केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है ।


Conclusion:इस सीट के जितने से कांग्रेस के विधायको की संख्या में एक का इजाफा होने के साथ ही प्रदेश में सरकार को स्थायित्व मिल जाएगा वहीं भाजपा इस सीट पर अपनी दिल जीत दर्ज कराकर आगामी दिनों में सरकार में आने का प्रयास तेज कर सकती है, लिहाजा दोनों ही दल पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं। बाइट : राकेश सिंह , प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.