ETV Bharat / state

अजब एमपी का गजब स्कूल! बेहतर कल नहीं यहां कल के लिए तैयार किये जा रहे मजदूर

मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की हालत कैसी है, ये किसी से छिपा नहीं है. यहां के स्कूलों में बेहतर कल नहीं बल्कि यहां कल के लिए मजदूर तैयार किये जा रहे हैं. जिस पर प्रशासन भी खामोश है.

स्कूल में बाल मजदूरी
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 4:20 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 7:59 PM IST

झाबुआ। अजब एमपी की गजब शिक्षा व्यवस्था है, जहां के स्कूलों में देश का भविष्य नहीं बल्कि भविष्य के लिए मजदूर तैयार किया जा रहा है. आदिवासी बाहुल्य जिले के झाबुआ व मेघनगर विकास खंड में स्थित स्कूलों के हालात तो यही बयां कर रहे हैं. जहां स्कूल में बच्चों को झाड़ू लगाने और फावड़ा चलाने से लेकर सामान ढुलाई तक में पारंगत किया जा रहा है. भले ही सियासी पार्टियां और सरकारें मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से इतर आंकती रही हैं, पर स्कूलों की बीमारी जस की तस बनी हुई है.

स्कूल में बाल मजदूरी

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'स्कूल चले हम' अभियान की शुरूआत इसी जिले से की थी, बावजूद इसके यहां के स्कूल बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं और बची-खुची कसर स्टाफ पूरा कर देते हैं. जिससे सरकार की साख पर भी बट्टा लग रहा है. शिक्षा विभाग की स्कूलों की मॉनिटरिंग व्यवस्था भी फेल साबित हो रही है. जिसके चलते स्टाफ की मनमानी मासूमों के भविष्य पर भारी पड़ रही है. प्राथमिक स्कूलों में चपरासी नहीं होने की वजह से झाड़ू लगाना तो आम बात है, लेकिन लड़कियों से फावड़ा चलवाने और लड़कों से माल ढुलाई करवाने की ये तस्वीरें इस बात की तस्दीक करती हैं कि यहां मासूमों का भविष्य मुकम्मल नहीं किया जा रहा, बल्कि भविष्य के लिए मजदूर तैयार किये जा रहे हैं.

झाबुआ विकासखंड के कालापीपल संकुल के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला महुली डूंगरी में बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है तो कुछ बच्चों से स्कूल में सामान की ढुलाई कराई जा रही थी, इसी तरह का नजारा कालापीपल और पीपली पाड़ा स्थित स्कूलों में भी दिखाई दिया, जहां गुरूजी तो गायब रहे, पर स्कूली बच्चे झाड़ू-पोछा करते दिखाई दिए, जबकि मेघनगर विकास खंड के नौगांवा माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली छात्राओं को गैंती और फावड़ा चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी.

कलम चलाने वाले इन नन्हें हाथों में फावड़ा देकर शिक्षक देश का कैसा भविष्य तैयार करना चाह रहे हैं. जबकि अच्छी तालीम के लिये ये बच्चे स्कूल जाते हैं, पर वहां उन्हें तालीम के बदले कुछ और ही सिखाया जा रहा है. गुरूजी गायब रहते हैं, कोई बच्चों को बताने-समझाने वाला नहीं है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. ऊपर से स्कूलों की मॉनिटरिंग टीम भी कान में तेल डालकर बैठी है और कलेक्टर से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक बाल मजदूरी के सवाल पर खामोश हैं. पर इस चुप्पी को तोड़नी पड़ेगी कलेक्टर साहब, नहीं तो उज्जवल भविष्य का सपना चूर-चूर हो जाएगा.

झाबुआ। अजब एमपी की गजब शिक्षा व्यवस्था है, जहां के स्कूलों में देश का भविष्य नहीं बल्कि भविष्य के लिए मजदूर तैयार किया जा रहा है. आदिवासी बाहुल्य जिले के झाबुआ व मेघनगर विकास खंड में स्थित स्कूलों के हालात तो यही बयां कर रहे हैं. जहां स्कूल में बच्चों को झाड़ू लगाने और फावड़ा चलाने से लेकर सामान ढुलाई तक में पारंगत किया जा रहा है. भले ही सियासी पार्टियां और सरकारें मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से इतर आंकती रही हैं, पर स्कूलों की बीमारी जस की तस बनी हुई है.

स्कूल में बाल मजदूरी

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 'स्कूल चले हम' अभियान की शुरूआत इसी जिले से की थी, बावजूद इसके यहां के स्कूल बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं और बची-खुची कसर स्टाफ पूरा कर देते हैं. जिससे सरकार की साख पर भी बट्टा लग रहा है. शिक्षा विभाग की स्कूलों की मॉनिटरिंग व्यवस्था भी फेल साबित हो रही है. जिसके चलते स्टाफ की मनमानी मासूमों के भविष्य पर भारी पड़ रही है. प्राथमिक स्कूलों में चपरासी नहीं होने की वजह से झाड़ू लगाना तो आम बात है, लेकिन लड़कियों से फावड़ा चलवाने और लड़कों से माल ढुलाई करवाने की ये तस्वीरें इस बात की तस्दीक करती हैं कि यहां मासूमों का भविष्य मुकम्मल नहीं किया जा रहा, बल्कि भविष्य के लिए मजदूर तैयार किये जा रहे हैं.

झाबुआ विकासखंड के कालापीपल संकुल के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला महुली डूंगरी में बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है तो कुछ बच्चों से स्कूल में सामान की ढुलाई कराई जा रही थी, इसी तरह का नजारा कालापीपल और पीपली पाड़ा स्थित स्कूलों में भी दिखाई दिया, जहां गुरूजी तो गायब रहे, पर स्कूली बच्चे झाड़ू-पोछा करते दिखाई दिए, जबकि मेघनगर विकास खंड के नौगांवा माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली छात्राओं को गैंती और फावड़ा चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी.

कलम चलाने वाले इन नन्हें हाथों में फावड़ा देकर शिक्षक देश का कैसा भविष्य तैयार करना चाह रहे हैं. जबकि अच्छी तालीम के लिये ये बच्चे स्कूल जाते हैं, पर वहां उन्हें तालीम के बदले कुछ और ही सिखाया जा रहा है. गुरूजी गायब रहते हैं, कोई बच्चों को बताने-समझाने वाला नहीं है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. ऊपर से स्कूलों की मॉनिटरिंग टीम भी कान में तेल डालकर बैठी है और कलेक्टर से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक बाल मजदूरी के सवाल पर खामोश हैं. पर इस चुप्पी को तोड़नी पड़ेगी कलेक्टर साहब, नहीं तो उज्जवल भविष्य का सपना चूर-चूर हो जाएगा.

Intro:झाबुआ: मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ में मुख्यमंत्री कमलनाथ की छबी को सरकारी अधिकारी बट्टा लगवा रहे है । झाबुआ और मेघनगर विकासखंडो में लगने वाली सरकारी स्कूलों के हालात बेहद खराब होते जा रहे । जिले के शिक्षा विभाग के अधीन चलने वाली सरकारी स्कूलों में मॉनिटरिंग व्यवस्था फेल होने के चलते स्कूलों में आखर ज्ञान लेने आने वाले छोटे बच्चों को बाल मजदूरी की ट्रेनिंग दी जा रही है ।


Body:झाबुआ विकासखंड के कालापीपल संकुल के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला महुली डूंगरी में बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही थी तो कुछ बच्चों से स्कूल सामान की ढुलाई । इसी तरह का नजारा कालापीपल और पीपली पाड़ा स्कूलों में भी दिखाई दिया जय शिक्षक नदारद रहे तो स्कूली बच्चे स्कूलों में झाड़ू पोछा करते दिखाई दिए। वहीं जिले के मेघनगर विकासखंड के ग्राम नौगांवा की माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली छात्राओं को खेती और फावडा थमा कर उन्हें बाल मजदूरों की ट्रेनिंग दी जा रही थी ।


Conclusion:सरकारी स्कूलों में शिक्षक आखर ज्ञान लेने वाले बच्चों से बाल मजदूरी करवा कर ना सिर्फ मुख्यमंत्री कमलनाथ की छवि को धूमिल कर रहे हैं बल्कि कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने की कोशिश भी । बड़ा सवाल है ये है कि इन स्कूलो कि मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी क्या लाखों रुपए के मोटे वेतन के लिए ही जिले में तैनात किए गए । इस मामले को लेकर जब जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया ।
Last Updated : Jul 13, 2019, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.