जबलपुर। हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के पास बीच सड़क पर लावारिस कार मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में जैसे ही हाईकोर्ट सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए.
जबलपुर में बीच सड़क पर खड़ी लावारिस कार को पुलिस पूरी तरह से संदेहास्पद मान रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कार छूने से साफ मना कर दिया, और पुलिसकर्मियों ने फौरन इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी. लेकिन आधे घंटे बाद भी पुलिस कंट्रोल रूम से कोई मौके पर नहीं पहुंचा.लिहाजा पुलिसकर्मी वायरलेस सेट से बार-बार पुलिस कंट्रोल रूम को कार के बारे में सूचना दे रहे थे.
दअरसल किसी बुजुर्ग ने कार खराब होने के चलते कार छोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से देखा गया है कि शाम को 4:30 बजे एक बुजुर्ग कार के खराब हो जाने के चलते उसे सड़क पर ही छोड़कर चलए गये थे. पुलिस अब कार में लिखे गए नंबर के आधार पर कार मालिक की तलाश कर उससे संपर्क करने में जुटी हुई है.मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने कार को धक्का देकर किनारे कर दिया है.