जबलपुर। मझौली तहसील के बरगवां दरांची गांव में रविवार शाम राजस्व अमले ने दबिश देकर स्वीकृत रकबे से इतर मुरम की अवैध खुदाई करते पांच हाइवा, एक जेसीबी और एक पोकलेन को मौके से जब्त किया. राजस्व अमले और पुलिस को देखते ही हाईवा का चालक वाहनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए. संबंधित पटवारी और आरआई ने मौके पर पकड़े गए वाहनों को सिहोरा थाने में खड़ा करवा दिया गया है.
नायब तहसीलदार मझौली पूजा बोरहरे ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा चंद्र प्रताप गोहिल के निर्देश पर मंडल पोड़ा के बरगवां दरांची शासकीय भूमि पर राजस्व निरीक्षक रामजी तिवारी, पटवारी सतीश ज्योतिष ने पुलिस बल के साथ दबिश दी. राजस्व और पुलिस के अमले को देखते ही हाईवा के चालक मौके से वाहनों को छोड़कर भाग गए. मौके पर राकेश चौबे घाट सिमरिया मिला. पूछताछ में उसने बताया कि संबंधित खदान में मोरम की खुदाई सिहोरा के अरुण जैन द्वारा करवाई जा रही है. संबंधित ने खदान परमिशन का कागज पेश किया.
मौके पर राजस्व निरीक्षक और पटवारी ने अंकित स्वीकृत खसरा नंबर का मिलान किया. जिसमें स्पष्ट हुआ की खुदाई का कार्य स्वीकृत खसरा नंबर 63, थिएटर खसरा नंबर 420, रकबा 18.33 हेक्टेयर में से 0.48 हेक्टेयर में अवैध खुदाई की जा रही थी. राजस्व अमले ने मौके से पकड़े गए हाईवा, जेसीबी और पोकलेन को जब्त कर सिहोरा थाने में खड़ा करवा दिया है.