जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अक्सर ही सुर्खियों में बना रहता है, वहीं एक बार फिर ये कॉलेज चर्चा में है. इस बार कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर इंटर्नशिप कर रही 13 छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी गढ़ा प्रशिक्षु, आईपीएस अमित तोलानी को जांच सौंपी है.
शुक्रवार को छात्राओं ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि वो अक्सर उनके पहनावे और शारीरिक संरचना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं. धमकी भी देते हैं कि इंटर्नशिप में अड़ंगा लगा देंगे तो सर्टिफिकेट नहीं मिल पाएगा. छात्राओं ने बताया कि उनकी इंटर्नशिप बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी की फाइनल परीक्षा 2019 के बाद मई शुरू हुई. जिसके बाद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर फिजियोथैरपी द्वारा सभी 13 छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. पूर्व में कॉलेज के डीन, फिजियोथैरपी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट, को ऑर्डिनेटर फिजियोथैरेपी से शिकायत की गई लेकिन मदद नहीं मिली.
वहीं जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ कसार का कहना है कि फिजियोथेरेपी छात्राओं की कोई शिकायत नहीं मिली है. कार्यालय में शिकायती पत्र यदि भेजा है तो वो अभी सामने पुटअप नहीं हुआ है. उन्होंने चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच शुरु कर दी है. शिकायत सही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी.