ETV Bharat / state

'पति पत्नी और वो' का खौफनाक अंजाम..कानपुर के बहुचर्चित ज्योति हत्याकांड में पति, उसकी प्रेमिका सहित 6 लोगों को उम्रकैद

जबलपुर के बड़े उद्योगपति की बेटी और कानपुर के मशहूर बिस्कुट कारोबारी की बहू ज्योति श्यामदासानी (Jyoti murder case) की क्रूरतम तरीके से की गई हत्या के मामले में शुक्रवार को फैसला आ गया. ज्योति के पति व उसकी प्रेमिका सहित 6 लोगों को कानपुर जिला कोर्ट ) (Kanpur district court) ने उम्रकैद की सजा सुनाई. न्यायिक हिरासत में लेने के बाद सभी को जेल भेज दिया. इस फैसले पर ज्योति के पिता ने संतोष जताया है. मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश में बहुचर्चित ये जघन्य हत्याकांड करीब 8 साल पहले का है. पति, पत्नी और वो के फेर में खौफनाक तरीके से हत्या को अजाम दिया गया. पति पीयूष ने बेहद क्रूरता से अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी. मर्डर के दौरान हत्या का लाइव अडियो पीयूष अपने मोबाइल पर सुनता रहा. (Kanpur Jyoti murder case) (Life imprisonment 6 people) (Life imprisonment husband and his lover) (Jyoti murder case connection Jabalpur) (Kanpur district court verdict) (Supari killer kanpur) (Manisha Makhija lover Piyush) (Dreadful Jyoti murder case Kanpur)

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
कानपुर ज्योति हत्याकांड में पति प्रेमिका सहित 6 लोगों को उम्रकैद
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 7:51 PM IST

कानपुर/ जबलपुर। कोर्ट में आठ साल तक चले बहुचचर्चित ज्योति हत्याकांड में कानपुर जिला जज प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इस मामले में दोषी पाए गए ज्योति के पति पीयूष और उसकी प्रेमिका मनीषा, मनीषा के ड्राइवर अवधेश और हत्या के लिए बुलाए गए सुपारी किलर आशीष, सोनू,और रेनू को अब जिंदगीभर जेल में रहना होगा. अवधेश, रेनू और सोनू घटना के बाद से जेल में ही बंद हैं. अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई थी. (kanpur jyoti nagdev murder) (justice for jyoti) (crime petrol kanpur)

कानपुर ज्योति हत्याकांड में पति प्रेमिका सहित 6 लोगों को उम्रकैद

पति-पत्नी के बीच खलनायिका बनकर आई वो : जबलपुर के बड़े उद्योगपति शंकर नागदेव ने अपनी 24 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी साल 2012 में कानपुर के बिस्‍किट के बड़े कारोबारी ओम प्रकाश श्यामदासानी के बेटे पीयूष से की थी. शुरू में सब ठीक चला कि लेकिन इस बीच पति व पत्नी के बीच मनीषा मखीजा नाम की युवती ने एंट्री की. पीयूष रंगीनमिजाज का है. इसलिए वह अपने दफ्तर में नौकरी करने वाली मनीषा से इश्क कर बैठा. पीयूव व मनीषा इश्क की गाड़ी में सफर करते रहे, लेकिन इसी बीच मनीषा के परिजनों ने उसकी शादी की बात कहीं और चला दी. इससे घबराई मनीषा ने पीयूष से कहा कि कुछ तो करना पड़ेगा. वरना मेरी शादी कहीं और हो जाएगी. मनीषा किसी और की हो जाएगी, ये सोचकर पीयूष परेशान हो उठा. वह किसी भी कीमत पर मनीषा को अपनी पत्नी बनाना चाहता था. लेकिन इसमें बाधा पीयूष को उसकी पत्नी लग रही थी.

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
ज्योति फाइल फोटो

ऐसे रची साजिश : जब एक दिन मनीषा ने पीयूष को कॉल कियाा किया कि मेरे पिताजी ने मेरी शादी कहीं और लगभग फिक्स कर दी है तो प्रेमी का दिमाग घूम गया. और इसके बाद उसने अपनी पत्नी ज्योति को रास्ते का हटाने की साजिश रची. पीयूष की इस साजिश में प्रेमिका मनीषा शामिल हो गई. इसके बाद मनीषा ने अपने ड्राइवर आशुतोष से इस साजिश के बारे में बताया. ड्राइवर आशुतोष भी रुपयों के लालच में हत्या करने को तैयार हो गया. और फिर इन तीनों ने मिलकर तीन अपराधियों से संपर्क किया जो सुपारी लेकर हत्या की वारदात करते थे.

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
ज्योति के हत्यारे पुलिस गिरफ्त में

साजिश को ऐसे दिया अंदाम : साजिश के अनुसार 27 जुलाई 2014 को रात्रि करीब 10 बजे पीयूष अपनी पत्नी ज्योति को डिनर पर ले गया. कानपुर के वरांडा रेस्टोरेंट में डिनर के बाद दोनों करीब साढ़े 11 बजे घर जाने के लिए निकले. रेस्टोरेंट से कार थोड़ी ही आगे बढ़ी कि मोड़ के पास साजिश के अनुसार रास्ते में चार बदमाशों ने कार को रोका. चारों बदमाशों ने पीयूष को कार से बाहर निकाला और कार सहित ज्योति को ले गए. कार को अवधेश चलाने लगा. ज्योति ड्राइवर सीट के बगल में बैठी थी. इसी दौरान रेनू व सोनू कश्यप ने ज्योति पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसके बाद जब चारों ने ये पुष्टि कर ली कि ज्योति ने दम तोड़ दिया है तो उसके शव को कार में छोड़कर फरार हो गए. इस पूरी वारदात में लगभग दो घंटे का समय लगा.

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
ज्योति मर्डर का हत्यारोपी

मर्डर को हत्या व लूट का रूप देने की कोशिश नाकाम : दूसरी तरफ, ज्योति का पति पीयूष ने स्वरूप नगर थाने में जाकर पत्नी के अपहरण की झूठी कहानी सुनाई थी. पीयूष ने इस मामले को लूट व अपहरण की वारदात दिखाने की कोशिश की थी. इसके लगभग 2 घंटे बाद ज्योति का खून से लथपथ शव मिला था. इसके बाद पति पीयूष से कड़ाई से पूछताछ में उसने सच उगल दिया था. पीयूष ने अपनी प्रेमिका मनीषा मखीजा के प्रेमजाल में फंसकर सुपारी किलर से अपनी पत्नी ज्योति की जघन्य तरीके से हत्या करवाई थी.

हत्यारों से गहने और चाकू बरामद : पुलिस ने पीयूष श्यामदासानी और उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के ड्राइवर अवधेश कुमार चतुर्वेदी, पीयूष से सुपारी लेकर हत्या की साजिश रचने वाले आशीष कश्यप व सुपारी किलर रेनू, अखिलेश कनौजिया और सोनू कश्यप के अलावा व सही जानकारी न देने पर पीयूष के पिता ओमप्रकाश, मां पूनम व दो भाइयों मुकेश और कमलेश के खिलाफ मुकदमा दर्जकर चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी. रेनू और सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. रेनू के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और ज्योति के गहने बरामद किए थे.

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
ज्योति हत्याकांड में पुलिस ने किया था चार दिन बाद खुलासा

MP Damoh Murder : अपनी साली से इकतरफा इश्क में पागल हुआ जीजा, महिला के पति की धारदार हथियार से हत्या

मर्डर के दौरान हत्यारों से लाइव आडियो सुनता रहा पति पीयूष : चाकुओं से गोदकर शव इतना क्षत-विक्षत कर दिया गया था कि पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों के हाथ कांपने लगे थे. हत्यारों ने ज्योति पर कम से 18 वार किए थे. पेट, गर्दन के अलावा सिर में ताबड़तोड़ चाकू मारे गए थे. ज्योति के पति पीयूष ने हत्यारों से कहा था कि उस पर तब तक वार करना जब तक उसकी सांसें न उखड़ जाएं. हत्यारों के फोन पर ज्योति पर चाकुओं से किए जा रहे वार के बाद ज्योति की चीखों को पीयूष सुनता रहा. इस हत्याकांड में सरकार की ओर से नियुक्त विशेष अभियोजक दामोदर मिश्रा और एडीजीसी धर्मेंद्र पाल सिंह का कहना है कि पीयूष ने मनीषा के ड्राइवर अवधेश को 80 हजार रुपए कैश और हत्या के दौरान ज्योति की पहनी हुई ज्वैलरी का सौदा किया था. पुलिस के अनुसार हत्यारों ने ज्योति की हत्या के बाद उसकी हीरे और पन्ना की 3 अंगूठी और हीरे की 2 बालियों को उसकी बॉडी से उतार लिया था. न्यायालय में ज्योति के पिता ने इन गहनों की शिनाख्त कर ली थी.

(Kanpur Jyoti murder case) (Life imprisonment 6 people) (Life imprisonment husband and his lover) (Jyoti murder case connection Jabalpur) (Kanpur district court verdict) (Supari killer kanpur) (kanpur jyoti nagdev murder) (justice for jyoti) (crime petrol kanpur)

कानपुर/ जबलपुर। कोर्ट में आठ साल तक चले बहुचचर्चित ज्योति हत्याकांड में कानपुर जिला जज प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इस मामले में दोषी पाए गए ज्योति के पति पीयूष और उसकी प्रेमिका मनीषा, मनीषा के ड्राइवर अवधेश और हत्या के लिए बुलाए गए सुपारी किलर आशीष, सोनू,और रेनू को अब जिंदगीभर जेल में रहना होगा. अवधेश, रेनू और सोनू घटना के बाद से जेल में ही बंद हैं. अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई थी. (kanpur jyoti nagdev murder) (justice for jyoti) (crime petrol kanpur)

कानपुर ज्योति हत्याकांड में पति प्रेमिका सहित 6 लोगों को उम्रकैद

पति-पत्नी के बीच खलनायिका बनकर आई वो : जबलपुर के बड़े उद्योगपति शंकर नागदेव ने अपनी 24 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी साल 2012 में कानपुर के बिस्‍किट के बड़े कारोबारी ओम प्रकाश श्यामदासानी के बेटे पीयूष से की थी. शुरू में सब ठीक चला कि लेकिन इस बीच पति व पत्नी के बीच मनीषा मखीजा नाम की युवती ने एंट्री की. पीयूष रंगीनमिजाज का है. इसलिए वह अपने दफ्तर में नौकरी करने वाली मनीषा से इश्क कर बैठा. पीयूव व मनीषा इश्क की गाड़ी में सफर करते रहे, लेकिन इसी बीच मनीषा के परिजनों ने उसकी शादी की बात कहीं और चला दी. इससे घबराई मनीषा ने पीयूष से कहा कि कुछ तो करना पड़ेगा. वरना मेरी शादी कहीं और हो जाएगी. मनीषा किसी और की हो जाएगी, ये सोचकर पीयूष परेशान हो उठा. वह किसी भी कीमत पर मनीषा को अपनी पत्नी बनाना चाहता था. लेकिन इसमें बाधा पीयूष को उसकी पत्नी लग रही थी.

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
ज्योति फाइल फोटो

ऐसे रची साजिश : जब एक दिन मनीषा ने पीयूष को कॉल कियाा किया कि मेरे पिताजी ने मेरी शादी कहीं और लगभग फिक्स कर दी है तो प्रेमी का दिमाग घूम गया. और इसके बाद उसने अपनी पत्नी ज्योति को रास्ते का हटाने की साजिश रची. पीयूष की इस साजिश में प्रेमिका मनीषा शामिल हो गई. इसके बाद मनीषा ने अपने ड्राइवर आशुतोष से इस साजिश के बारे में बताया. ड्राइवर आशुतोष भी रुपयों के लालच में हत्या करने को तैयार हो गया. और फिर इन तीनों ने मिलकर तीन अपराधियों से संपर्क किया जो सुपारी लेकर हत्या की वारदात करते थे.

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
ज्योति के हत्यारे पुलिस गिरफ्त में

साजिश को ऐसे दिया अंदाम : साजिश के अनुसार 27 जुलाई 2014 को रात्रि करीब 10 बजे पीयूष अपनी पत्नी ज्योति को डिनर पर ले गया. कानपुर के वरांडा रेस्टोरेंट में डिनर के बाद दोनों करीब साढ़े 11 बजे घर जाने के लिए निकले. रेस्टोरेंट से कार थोड़ी ही आगे बढ़ी कि मोड़ के पास साजिश के अनुसार रास्ते में चार बदमाशों ने कार को रोका. चारों बदमाशों ने पीयूष को कार से बाहर निकाला और कार सहित ज्योति को ले गए. कार को अवधेश चलाने लगा. ज्योति ड्राइवर सीट के बगल में बैठी थी. इसी दौरान रेनू व सोनू कश्यप ने ज्योति पर चाकुओं से हमला कर दिया. इसके बाद जब चारों ने ये पुष्टि कर ली कि ज्योति ने दम तोड़ दिया है तो उसके शव को कार में छोड़कर फरार हो गए. इस पूरी वारदात में लगभग दो घंटे का समय लगा.

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
ज्योति मर्डर का हत्यारोपी

मर्डर को हत्या व लूट का रूप देने की कोशिश नाकाम : दूसरी तरफ, ज्योति का पति पीयूष ने स्वरूप नगर थाने में जाकर पत्नी के अपहरण की झूठी कहानी सुनाई थी. पीयूष ने इस मामले को लूट व अपहरण की वारदात दिखाने की कोशिश की थी. इसके लगभग 2 घंटे बाद ज्योति का खून से लथपथ शव मिला था. इसके बाद पति पीयूष से कड़ाई से पूछताछ में उसने सच उगल दिया था. पीयूष ने अपनी प्रेमिका मनीषा मखीजा के प्रेमजाल में फंसकर सुपारी किलर से अपनी पत्नी ज्योति की जघन्य तरीके से हत्या करवाई थी.

हत्यारों से गहने और चाकू बरामद : पुलिस ने पीयूष श्यामदासानी और उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के ड्राइवर अवधेश कुमार चतुर्वेदी, पीयूष से सुपारी लेकर हत्या की साजिश रचने वाले आशीष कश्यप व सुपारी किलर रेनू, अखिलेश कनौजिया और सोनू कश्यप के अलावा व सही जानकारी न देने पर पीयूष के पिता ओमप्रकाश, मां पूनम व दो भाइयों मुकेश और कमलेश के खिलाफ मुकदमा दर्जकर चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी. रेनू और सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. रेनू के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और ज्योति के गहने बरामद किए थे.

Dreadful Jyoti murder case  Kanpur
ज्योति हत्याकांड में पुलिस ने किया था चार दिन बाद खुलासा

MP Damoh Murder : अपनी साली से इकतरफा इश्क में पागल हुआ जीजा, महिला के पति की धारदार हथियार से हत्या

मर्डर के दौरान हत्यारों से लाइव आडियो सुनता रहा पति पीयूष : चाकुओं से गोदकर शव इतना क्षत-विक्षत कर दिया गया था कि पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों के हाथ कांपने लगे थे. हत्यारों ने ज्योति पर कम से 18 वार किए थे. पेट, गर्दन के अलावा सिर में ताबड़तोड़ चाकू मारे गए थे. ज्योति के पति पीयूष ने हत्यारों से कहा था कि उस पर तब तक वार करना जब तक उसकी सांसें न उखड़ जाएं. हत्यारों के फोन पर ज्योति पर चाकुओं से किए जा रहे वार के बाद ज्योति की चीखों को पीयूष सुनता रहा. इस हत्याकांड में सरकार की ओर से नियुक्त विशेष अभियोजक दामोदर मिश्रा और एडीजीसी धर्मेंद्र पाल सिंह का कहना है कि पीयूष ने मनीषा के ड्राइवर अवधेश को 80 हजार रुपए कैश और हत्या के दौरान ज्योति की पहनी हुई ज्वैलरी का सौदा किया था. पुलिस के अनुसार हत्यारों ने ज्योति की हत्या के बाद उसकी हीरे और पन्ना की 3 अंगूठी और हीरे की 2 बालियों को उसकी बॉडी से उतार लिया था. न्यायालय में ज्योति के पिता ने इन गहनों की शिनाख्त कर ली थी.

(Kanpur Jyoti murder case) (Life imprisonment 6 people) (Life imprisonment husband and his lover) (Jyoti murder case connection Jabalpur) (Kanpur district court verdict) (Supari killer kanpur) (kanpur jyoti nagdev murder) (justice for jyoti) (crime petrol kanpur)

Last Updated : Oct 21, 2022, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.