ETV Bharat / state

Jabalpur Ordnance Factory मैंगो बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली टंगस्टन रॉड चोरी, आरोपी को जेल भेजा - आरोपी को जेल भेजा

जबलपुर की खमरिया स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. मैंगो बम बनाने में उपयोगी टंगस्टन रॉड को फैक्टरी के कर्मचारी चोरी करवा रहे थे. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इस वारदात में दो और कर्मचारी शामिल हैं. पूरे मामले की प्रबंधन गहनता से जांच कर रहा है. Jabalpur Ordnance Factory, Tungsten rod stolen, Tungsten rod in mango bomb, Accused sent jail

Jabalpur Ordnance Factory
मैंगो बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली टंगस्टन रॉड चोरी
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 1:53 PM IST

जबलपुर। देश की सेना को सरहदों पर मजबूती देने काम कर रही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक का खुलासा हुआ है. दरअसल, बीते 17 सितंबर को फैक्टरी प्रबंधन द्वारा मैंगो बम में इस्तेमाल होने वाली टंगस्टन रॉड चोरी करने का मामला पकड़ा गया था. इस मामले में फैक्टरी प्रबंधन ने एफ 3 सेक्शन में तैनात संतोष सिंह गौड़ के पास से टंगस्टन एवं स्टील की रॉड्स बरामद की थीं. इसके बाद मामला खमरिया थाने में भी दर्ज हुआ. एफ आई आर दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी संतोष सिंह को जेल भेज दिया गया.

जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा : इस बीच इतने प्रमुख उपकरण की चोरी में फैक्टरी प्रबंधन के अन्य कर्मचारियों की लिप्तता का भी अंदेशा था. इसके बाद बैठाई गई विभागीय जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. तीन कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है. इसमें दरबान नरेश कुमार मीणा और अन्य कर्मचारी कमलकांत कोरी भी शामिल था. मूल रूप से लाखों रुपए कीमत के ये उपकरण तीनों कर्मचारी बड़ी चालाकी से फैक्टरी के बाहर ले जाते थे. एफ 3 सेक्शन में तैनात संतोष सिंह गोंड टंगस्टन की रोडे लाता था तो वहीं गेट पर तैनात दरबान उस टंगस्टन रोड को आसानी से फैक्टरी के बाहर ले जाने में मदद करता था.

हिंडाल्को कंपनी से 75 लाख का एल्मुनियम चोरी, पुलिस कांस्टेबल ही निकला मास्टरमाइंड

सुरक्षा में सेंध लगने का खतरा : एफ 3 सेक्शन से लेकर फैक्टरी से बाहर लाने तक कमलकांत कोरी भी आरोपियों का साथ देता था. बेशक सुरक्षा से जुड़े हुए इस बड़े और संवेदनशील मसले पर फैक्टरी प्रबंधन को गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है. क्योंकि सेना को टैंक भेदी बेम के रूप में सप्लाई होने वाले मैंगो बम की टंगस्टन रॉड चोरी होना कोई आम बात नहीं है. बेशक, आरोपी इसका इस्तेमाल कबाड़ियों को बेचने में करते होंगे लेकिन फिर भी पूरे मामले की सूक्ष्मता के साथ जांच की जानी अनिवार्य है. Jabalpur Ordnance Factory, Tungsten rod stolen, Tungsten rod in mango bomb, Accused sent jail

जबलपुर। देश की सेना को सरहदों पर मजबूती देने काम कर रही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक का खुलासा हुआ है. दरअसल, बीते 17 सितंबर को फैक्टरी प्रबंधन द्वारा मैंगो बम में इस्तेमाल होने वाली टंगस्टन रॉड चोरी करने का मामला पकड़ा गया था. इस मामले में फैक्टरी प्रबंधन ने एफ 3 सेक्शन में तैनात संतोष सिंह गौड़ के पास से टंगस्टन एवं स्टील की रॉड्स बरामद की थीं. इसके बाद मामला खमरिया थाने में भी दर्ज हुआ. एफ आई आर दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी संतोष सिंह को जेल भेज दिया गया.

जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा : इस बीच इतने प्रमुख उपकरण की चोरी में फैक्टरी प्रबंधन के अन्य कर्मचारियों की लिप्तता का भी अंदेशा था. इसके बाद बैठाई गई विभागीय जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. तीन कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई है. इसमें दरबान नरेश कुमार मीणा और अन्य कर्मचारी कमलकांत कोरी भी शामिल था. मूल रूप से लाखों रुपए कीमत के ये उपकरण तीनों कर्मचारी बड़ी चालाकी से फैक्टरी के बाहर ले जाते थे. एफ 3 सेक्शन में तैनात संतोष सिंह गोंड टंगस्टन की रोडे लाता था तो वहीं गेट पर तैनात दरबान उस टंगस्टन रोड को आसानी से फैक्टरी के बाहर ले जाने में मदद करता था.

हिंडाल्को कंपनी से 75 लाख का एल्मुनियम चोरी, पुलिस कांस्टेबल ही निकला मास्टरमाइंड

सुरक्षा में सेंध लगने का खतरा : एफ 3 सेक्शन से लेकर फैक्टरी से बाहर लाने तक कमलकांत कोरी भी आरोपियों का साथ देता था. बेशक सुरक्षा से जुड़े हुए इस बड़े और संवेदनशील मसले पर फैक्टरी प्रबंधन को गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है. क्योंकि सेना को टैंक भेदी बेम के रूप में सप्लाई होने वाले मैंगो बम की टंगस्टन रॉड चोरी होना कोई आम बात नहीं है. बेशक, आरोपी इसका इस्तेमाल कबाड़ियों को बेचने में करते होंगे लेकिन फिर भी पूरे मामले की सूक्ष्मता के साथ जांच की जानी अनिवार्य है. Jabalpur Ordnance Factory, Tungsten rod stolen, Tungsten rod in mango bomb, Accused sent jail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.