ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: ममेरे भाई को पेट्रोल छिड़ककर जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश के जबलपुर से क्राइम की एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां अपने ममेरे भाई के घर में आये युवक ने किसी बात हुए विवाद के बाद भाई के ऊपर पेट्रोल छिड़कर लाइटर से आग लगा दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

petrol sprinkled on cousins and set him on fire
ममेरे भाई को पेट्रोल छिड़ककर जलाया
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:03 PM IST

जबलपुर। परिवारिक विवाद के कारण ममेरे भाई ने घर में घुसकर युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी वह कुछ स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

दोनों के बीच हो गया था विवादः कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिघई काॅलोनी निवासी अजय गुप्ता उम्र 40 साल के घर में मंगलवार की सुबह उसका ममेरा भाई राहुल निवासी नया मोहल्ला आया था. घर में दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. ममेरा भाई बैंग में शीशी में भरकर पेट्रोल लाया था. घर से बाहर जाते समय ममेरे भाई ने बैग से शीशी निकाल युवक पर पेट्रोल फेंक दिया और इसके बाद लाइटर से आग लगाकर भाग गया. युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.

Rewa Crime News: युवती ने खुद पर केरोसिन डाल कर लगाई आग, शादी तुड़वाने के लिए प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल

लाखों की चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तारः इंदौर से मिली एक अन्य खबर के अनुसार यहां के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त चोर के पास से 20 लाख के हीरे और सोने के आभूषण सहित 1 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी उसी घर में ही नौकर था जहां उसने चोरी की थी. मौका पाकर उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के बाद वह राजस्थान भाग गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद उसे राजस्थान से ही गिरफ्तार किया.

जबलपुर। परिवारिक विवाद के कारण ममेरे भाई ने घर में घुसकर युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी वह कुछ स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

दोनों के बीच हो गया था विवादः कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिघई काॅलोनी निवासी अजय गुप्ता उम्र 40 साल के घर में मंगलवार की सुबह उसका ममेरा भाई राहुल निवासी नया मोहल्ला आया था. घर में दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. ममेरा भाई बैंग में शीशी में भरकर पेट्रोल लाया था. घर से बाहर जाते समय ममेरे भाई ने बैग से शीशी निकाल युवक पर पेट्रोल फेंक दिया और इसके बाद लाइटर से आग लगाकर भाग गया. युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.

Rewa Crime News: युवती ने खुद पर केरोसिन डाल कर लगाई आग, शादी तुड़वाने के लिए प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल

लाखों की चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तारः इंदौर से मिली एक अन्य खबर के अनुसार यहां के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त चोर के पास से 20 लाख के हीरे और सोने के आभूषण सहित 1 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी उसी घर में ही नौकर था जहां उसने चोरी की थी. मौका पाकर उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी के बाद वह राजस्थान भाग गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद उसे राजस्थान से ही गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.