जबलपुर। जबलपुर जीआरपी पुलिस ने रेल्वे स्टेशन पर घूम रहे दो युवकों से 40 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. युवकों के पास से जेवरातों के दस्तावेज भी मिले है, पर उस पर जीआरपी पुलिस ने संदेह जताया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवक ग्वालियर के रहने वाले हैं, जो संपर्क क्रांति ट्रेन से जबलपुर आए हुए थे.
जानकारी के अनुसार युवक बैग लेकर मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 6 पर घूम रहे थे. जीआरपी ने दोनों युवकों की जब तलाशी ली, तो उनके पास से 40 किलो चांदी के जेवरात बरामद हुए. युवकों के नाम योगेश चौहान और गणेश प्रजापति हैं, जो व्यापार के सिलसिले जबलपुर आए थे. पुलिस ने जेवरातों से संबंधित जब दस्तावेज मांगे तो युवक केवल 36 किलो चांदी का हिसाब ही दे पाए, जिसकी वजह से पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
इधर जैसे ही जबलपुर के सराफा व्यापारियों को इसकी जानकारी लगी वे भी तुरंत थाने पहुंच गए. व्यापारियों का आरोप है कि दस्तावेज होने के बाद भी ग्वालियर के व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं जो कि पूरी तरह से गलत है.
सर्राफा व्यापारियों का ये भी आरोप है कि आचार संहिता के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. कुछ दिनों से लगातार पुलिस ने टारगेट करके सर्राफा व्यापारियों को ही पकड़ा है, जबकि वे यह व्यापार पूरे 12 महीने करते हैं. ऐसे में यदि उनका सामान जब्त कर लिया जाता है, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. व्यापारियों ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत करने की बात कही है. इधर जीआरपी पुलिस ने चांदी के जेवरात संबंधित मामले में आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है.