जबलपुर। जिले के किसानों को रात में दो बजे से सुबह आठ बजे तक बिजली दी जा रही है, जबकि बैंकों से नया कर्ज भी नहीं मिल रहा है. किसान समय पर बिजली व बैंकों से कर्ज नहीं मिलने पर काफी परेशान हैं. किसानों ने जबलपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
वहीं किसानों कि समस्या पर मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली कम मिलने से इनकार कर दिया. हालांकि रात में बिजली मिलने की समस्या पर उन्होंने विभाग को निर्देशित करने की बात कही. कर्द नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने प्रशासन से बैठक कर समस्या को निपटाने की बात कही है.