ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के घर मिला हथियारों का जखीरा - तलवारों का जखीरा

जबलपुर में कांग्रेस नेता और जुआ किंग गज्जू सोनकर के पिता बाबू नाटी सोनकर के घर छापेमारी की है. जहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में तरवारें बरामद की है.

Large number of swords found
भारी संख्या में तलवारें मिली
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 9:08 AM IST

जबलपुर। कांग्रेस नेता और जुआ किंग गज्जू सोनकर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस का साया गज्जू और उसके परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहा है. हनुमानताल पुलिस ने मंगलवार की रात फड़बाज गज्जू के पिता बाबू नाटी सोनकर के घर पर दबिश देते हुए तलवारों के जखीरे को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

कांग्रेस नेता के घर मिली भारी संख्या में तलवारें

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि सूचना मिली थी की गज्जू के पिता बाबू नाटी सोनकर के घर भानतलैया में अवैध रूप से तलवारों का जखीरा रखा है. मौके पर जाकर देखा तो एक बुजर्ग महिला के घर में तलवारें रखी पाई गई. पुलिस का कहना था कि बाबू नाटी सोनकर के द्वारा अवैध रूप से तलवारें रखने का एक मात्र कारण था की कोई बड़ी घटना या फिर नई गैंग बनाने का है.

वृद्धा महिला ने बताया कहां रखी तलवारें
पुलिस जब बाबू नाटी सोनकर घर पहुंची तो एक कमरे में सो रही वृद्धा ने उठकर पुलिस को बताया कि तलवारों का जखीरा कहां रखा है. पुलिस का कहना है कि इतनी भारी संख्या में तलवारें क्यों रखी गई थी. घर में जांच की जा रही है.
जेल में है कांग्रेस नेता और दोनों बेटे

जुआ किंग बाबू नाटी और उसके दोनों बेटे गज्जू और मोनू सोनकर फिलहाल जेल में है. गौरतलब है कि विगत दो माह पहले जब जबलपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता के घर पर दबिश दी तो करीब 50 जुआरी के साथ भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा पुलिस को मिला था.

जबलपुर। कांग्रेस नेता और जुआ किंग गज्जू सोनकर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस का साया गज्जू और उसके परिवार का पीछा नहीं छोड़ रहा है. हनुमानताल पुलिस ने मंगलवार की रात फड़बाज गज्जू के पिता बाबू नाटी सोनकर के घर पर दबिश देते हुए तलवारों के जखीरे को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

कांग्रेस नेता के घर मिली भारी संख्या में तलवारें

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि सूचना मिली थी की गज्जू के पिता बाबू नाटी सोनकर के घर भानतलैया में अवैध रूप से तलवारों का जखीरा रखा है. मौके पर जाकर देखा तो एक बुजर्ग महिला के घर में तलवारें रखी पाई गई. पुलिस का कहना था कि बाबू नाटी सोनकर के द्वारा अवैध रूप से तलवारें रखने का एक मात्र कारण था की कोई बड़ी घटना या फिर नई गैंग बनाने का है.

वृद्धा महिला ने बताया कहां रखी तलवारें
पुलिस जब बाबू नाटी सोनकर घर पहुंची तो एक कमरे में सो रही वृद्धा ने उठकर पुलिस को बताया कि तलवारों का जखीरा कहां रखा है. पुलिस का कहना है कि इतनी भारी संख्या में तलवारें क्यों रखी गई थी. घर में जांच की जा रही है.
जेल में है कांग्रेस नेता और दोनों बेटे

जुआ किंग बाबू नाटी और उसके दोनों बेटे गज्जू और मोनू सोनकर फिलहाल जेल में है. गौरतलब है कि विगत दो माह पहले जब जबलपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता के घर पर दबिश दी तो करीब 50 जुआरी के साथ भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा पुलिस को मिला था.

Last Updated : Jan 6, 2021, 9:08 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.