इंदौर। राज्य में हो रही बारिश का पानी अब अस्पतालों में भी भरने लगा है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति एमवॉय हॉस्पिटल की है, जहां ड्रेनेज से निकासी की व्यवस्था धराशायी होने के चलते तलघर में मौजूद तमाम वार्डों में पानी भर गया है. आलम ये है कि अस्पताल का कैदी वार्ड भी जलमग्न हो गया है. इसी स्थिति में मरीज इलाज कराने को मजबूर हैं.
मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल पानी की निकासी के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हो रही बारिश से सभी परेशान हैं. अस्पताल की स्थिति को जल्द ठीक किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि उन्होंने संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी से इस बारे में बात की है.
मंत्री ने नगर निगम कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों को मरीजों के हित में तत्काल अस्पताल के वार्डों में भरे पानी की निकासी कराने और वार्डों में सफाई के निर्देश दिए हैं. कैदी वार्ड के अलावा अस्पताल में दूसरे वार्डों की छतों से पानी टपक रहा है. ऐसे में मरीजों के इलाज में भी लगातार परेशानी आ रही है.