ETV Bharat / state

इंदौर : इंजीनियर की नई कार के टायर उड़ा ले गए चोर

इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में पीएचई विभाग में पदस्थ सिविल इंजीनियर की नई कार को बदमाशों ने निशाना बनाया और कार के टायर खोल कर फरार हो गए. देखिए सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 5:03 PM IST

Thieves stole tire of new car of civil engineer posted in PHE department in Mahalaxmi Nagar
इंजीनियर की नई कार के टायर उड़ा ले गए चोर

इंदौर: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में पीएचई विभाग में पदस्थ सिविल इंजीनियर की नई कार को बदमाशों ने निशाना बनाया और कार के टायर खोल कर फरार हो गए. फिलहाल पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद इंजीनियर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं लसूड़िया पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर की है. महालक्ष्मी नगर में पीएचई विभाग उज्जैन में पदस्थ सिविल इंजीनियर जय सिंह अपने घर पर आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी ऑल्टो कार को घर के सामने ही खड़े कर दिया था और घर में जाकर सो गए. अल सुबह जब उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी नई कार के पिछले टायर गायब हैं. इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने देखा कि दो बाइक सवार बदमाश देर रात उनके घर के बाहर आते हैं और घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पिछले दोनों टायर चुरा कर फरार हो जाते हैं फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर सिविल इंजीनियर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

तीन सौ मीटर की दूरी है पुलिस चौकी

बता दें कि जिस जगह पर चोरों ने टायर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उस घर से लसूडिया थाने की महालक्ष्मी नगर पुलिस चौकी की दूरी मात्र 300 मीटर ही है और वहां पर अधिकतर समय पुलिस जवान तैनात भी रहते हैं. लेकिन उसके बाद भी बदमाशों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं महालक्ष्मी नगर के रहवासियों का कहना है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आती रहती हैं. वहीं पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर भी रहवासियों ने सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाती है.

लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें

बता दें इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाती है.

इंदौर: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में पीएचई विभाग में पदस्थ सिविल इंजीनियर की नई कार को बदमाशों ने निशाना बनाया और कार के टायर खोल कर फरार हो गए. फिलहाल पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद इंजीनियर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं लसूड़िया पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर की है. महालक्ष्मी नगर में पीएचई विभाग उज्जैन में पदस्थ सिविल इंजीनियर जय सिंह अपने घर पर आए हुए थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी ऑल्टो कार को घर के सामने ही खड़े कर दिया था और घर में जाकर सो गए. अल सुबह जब उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी नई कार के पिछले टायर गायब हैं. इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने देखा कि दो बाइक सवार बदमाश देर रात उनके घर के बाहर आते हैं और घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पिछले दोनों टायर चुरा कर फरार हो जाते हैं फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर सिविल इंजीनियर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

तीन सौ मीटर की दूरी है पुलिस चौकी

बता दें कि जिस जगह पर चोरों ने टायर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उस घर से लसूडिया थाने की महालक्ष्मी नगर पुलिस चौकी की दूरी मात्र 300 मीटर ही है और वहां पर अधिकतर समय पुलिस जवान तैनात भी रहते हैं. लेकिन उसके बाद भी बदमाशों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं महालक्ष्मी नगर के रहवासियों का कहना है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आती रहती हैं. वहीं पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर भी रहवासियों ने सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाती है.

लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें

बता दें इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय में पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.