ETV Bharat / state

भोपाल में 1800 करोड़ के ड्रग्स कांड में नया मोड़, एमपी के इस जिले से जुड़ा कनेक्शन - Bhopal MDMA Drugs Case - BHOPAL MDMA DRUGS CASE

एटीएस-एनसीबी की टीम ने एमपी के मंदसौर से कुख्यात तस्कर को किया गिरफ्तार, 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स का मामला

Bhopal Drugs Case
भोपाल ड्रग्स कांड में नया मोड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Oct 7, 2024, 7:12 AM IST

मंदसौर : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स के मामले बड़ी अपडेट सामने आई है. एमडी ड्रग्स फैक्ट्री के तार मालवा इलाके से जुड़े होने का बड़ा खुलासा हुआ है. ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप की जब्ती में गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीमों ने भोपाल के अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के नासिक निवासी सान्याल प्रकाश बाने को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस मामले का मंदसौर कनेक्शन भी निकलकर आया है.

भोपाल ड्रग्स कांड का मंदसौर कनेक्शन

बताया जा रहा है कि दोनों कुख्यात तस्कर भोपाल के निकट बगरोदा के ग्रामीण इलाके स्थित एक फैक्ट्री में लंबे समय से एमडी ड्रग बनाने का काम कर रहे थे. वहीं एटीएस और एनसीबी की टीमों ने इस गैंग से जुड़े मंदसौर जिले के निवासी मुख्य तस्कर हरीश आंजना को भी गिरफ्तार किया है. हरीश अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मालिया खेरखेड़ा का निवासी है.

Bhopal Drugs Case Update
भोपाल के बगरोदा स्थित फैक्ट्री जहां से मिला 907 किलो MDMA (Etv Bharat)

ड्रग्स कांड में हरीश का क्या रोल?

हरीश पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में पहले भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम को खबर मिली कि भोपाल में बन रही ड्रग्स का मुख्य तस्कर हरीश ही है, जिसके बाद टीमें रविवार दोपहर मंदसौर पहुंचीं और हरीश को गिरफ्तार कर लिया. टीम की कार्रवाई इतनी तेज थी, कि पुलिस के खुफिया विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगी. हालांकि, बाद में दोनों टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से हरीश और उससे जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी की. बताया जा रहा है कि हरीश लंबे समय से भोपाल में पकड़ाए दोनों आरोपियों से कारोबारी संपर्क में था.

907 किलो एमडी ड्रग्स जब्त

एटीएस और एनसीबी ने अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने की फैक्ट्री से 907. 09 किलो एमडी ड्रग जब्त किया है. इस ड्रग की ठोस और तरल पदार्थ वाली मात्रा पकड़ी गई है. उधर इस बड़ी कार्रवाई में टीम ने करीब 5000 किलोग्राम कच्चा माल और ड्रग बनाने के आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. एटीएस और एनसीबी के अधिकारियों हरीश आंजना को लेकर कई ठिकानों पर पहुंचे और दबिश दी. टीम ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

क्या होता है एमडी ड्रग्स?

एमडीएमए जिसे मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन या एक्सटैसी (Methyl​enedioxy​methamphetamine) के नाम से जाना जाता है. ये एक बेहद खतरनाक सिंथेटिक और साइकोएक्टिव ड्रग है. यह सीधे तौर पर दिमागी गतिविधियों से छेड़छाड़ करता है, ये कुछ पल के लिए शरीर में उच्च ऊर्जा और कई तरह की भावनाओं को जन्म देता है, जिससे व्यक्ति को उच्च दर्जे का मति भ्रम भी पैदा होता है. इस ड्रग्स को मौली या एक्स भी कहा जाता है, जो अंतत: व्यक्ति को भयानक डिप्रेशन में ले जाता है और मौत का कारण भी बनता है. भारत समेत कई देशों में ये ड्रग्स बैन है.

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

इस कार्रवाई को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नशे के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई भी शामिल है. इसी क्रम में गुजरात ATS एवं NCB दिल्ली द्वारा की गई कार्रवाई में मध्यप्रदेश पुलिस ने भी तत्परता के साथ सहयोग किया है, जिसके तहत सभी दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.'' इस पोस्ट के साथ उन्होंने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के पोस्ट को रीट्वीट किया जिसमें गुजरात के गृहमंत्री ने गुजरात ATS और NCB की कार्रवाई में एमपी पुलिस के सहयोग की सराहना की.

Read more -

भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री, गुजरात ATS और NCB ने 1814 करोड़ की एमडी जब्त की

भोपाल पुलिस के डीसीपी संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक, '' इस फैक्ट्री पर एनसीबी की कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने पूरा इंडस्ट्रियल एरिया सील कर दिया है. मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. बाकी फैक्ट्रियों की भी जांच की जाएगी.''

मंदसौर : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़े गए 1800 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स के मामले बड़ी अपडेट सामने आई है. एमडी ड्रग्स फैक्ट्री के तार मालवा इलाके से जुड़े होने का बड़ा खुलासा हुआ है. ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप की जब्ती में गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीमों ने भोपाल के अमित चतुर्वेदी और महाराष्ट्र के नासिक निवासी सान्याल प्रकाश बाने को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस मामले का मंदसौर कनेक्शन भी निकलकर आया है.

भोपाल ड्रग्स कांड का मंदसौर कनेक्शन

बताया जा रहा है कि दोनों कुख्यात तस्कर भोपाल के निकट बगरोदा के ग्रामीण इलाके स्थित एक फैक्ट्री में लंबे समय से एमडी ड्रग बनाने का काम कर रहे थे. वहीं एटीएस और एनसीबी की टीमों ने इस गैंग से जुड़े मंदसौर जिले के निवासी मुख्य तस्कर हरीश आंजना को भी गिरफ्तार किया है. हरीश अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मालिया खेरखेड़ा का निवासी है.

Bhopal Drugs Case Update
भोपाल के बगरोदा स्थित फैक्ट्री जहां से मिला 907 किलो MDMA (Etv Bharat)

ड्रग्स कांड में हरीश का क्या रोल?

हरीश पर मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में पहले भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम को खबर मिली कि भोपाल में बन रही ड्रग्स का मुख्य तस्कर हरीश ही है, जिसके बाद टीमें रविवार दोपहर मंदसौर पहुंचीं और हरीश को गिरफ्तार कर लिया. टीम की कार्रवाई इतनी तेज थी, कि पुलिस के खुफिया विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगी. हालांकि, बाद में दोनों टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से हरीश और उससे जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी की. बताया जा रहा है कि हरीश लंबे समय से भोपाल में पकड़ाए दोनों आरोपियों से कारोबारी संपर्क में था.

907 किलो एमडी ड्रग्स जब्त

एटीएस और एनसीबी ने अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने की फैक्ट्री से 907. 09 किलो एमडी ड्रग जब्त किया है. इस ड्रग की ठोस और तरल पदार्थ वाली मात्रा पकड़ी गई है. उधर इस बड़ी कार्रवाई में टीम ने करीब 5000 किलोग्राम कच्चा माल और ड्रग बनाने के आधुनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. एटीएस और एनसीबी के अधिकारियों हरीश आंजना को लेकर कई ठिकानों पर पहुंचे और दबिश दी. टीम ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिसमें और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

क्या होता है एमडी ड्रग्स?

एमडीएमए जिसे मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन या एक्सटैसी (Methyl​enedioxy​methamphetamine) के नाम से जाना जाता है. ये एक बेहद खतरनाक सिंथेटिक और साइकोएक्टिव ड्रग है. यह सीधे तौर पर दिमागी गतिविधियों से छेड़छाड़ करता है, ये कुछ पल के लिए शरीर में उच्च ऊर्जा और कई तरह की भावनाओं को जन्म देता है, जिससे व्यक्ति को उच्च दर्जे का मति भ्रम भी पैदा होता है. इस ड्रग्स को मौली या एक्स भी कहा जाता है, जो अंतत: व्यक्ति को भयानक डिप्रेशन में ले जाता है और मौत का कारण भी बनता है. भारत समेत कई देशों में ये ड्रग्स बैन है.

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

इस कार्रवाई को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नशे के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है, जिसमें अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई भी शामिल है. इसी क्रम में गुजरात ATS एवं NCB दिल्ली द्वारा की गई कार्रवाई में मध्यप्रदेश पुलिस ने भी तत्परता के साथ सहयोग किया है, जिसके तहत सभी दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.'' इस पोस्ट के साथ उन्होंने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के पोस्ट को रीट्वीट किया जिसमें गुजरात के गृहमंत्री ने गुजरात ATS और NCB की कार्रवाई में एमपी पुलिस के सहयोग की सराहना की.

Read more -

भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री, गुजरात ATS और NCB ने 1814 करोड़ की एमडी जब्त की

भोपाल पुलिस के डीसीपी संजय कुमार अग्रवाल के मुताबिक, '' इस फैक्ट्री पर एनसीबी की कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने पूरा इंडस्ट्रियल एरिया सील कर दिया है. मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. बाकी फैक्ट्रियों की भी जांच की जाएगी.''

Last Updated : Oct 7, 2024, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.