बैतूल: दलित युवाओं के संगठन भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर को एक महिला ने सड़क किनारे चप्पल से पीटा दिया. पिटाई करने के बाद महिला पंकज को खींचते हुए एसपी ऑफिस ले गई. बताया जा रहा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस शुरू हुई. जिसके बाद महिला ने पंकज की पिटाई कर दी. इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सामने आई है. जिसमें महिला अपने परिजन के साथ दिख रही है और चप्पल से पिटाई करते नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई बहस
जानकारी के अनुसार बैतूल शहर के कॉलेज चौक पर भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बातें कर रहे थे. इसी समय वहां महिला अपने पति और बेटे के साथ पहुंची. जिसके बाद दोनों लोगों के बीच जमीन और एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस के बीच महिला ने चप्पल निकाली और पंकज की पिटाई शुरू कर दी.
वीडियो में महिला ने पंकज पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बदनाम करने की बात कहती नजर आ रही है. वहीं, महिला ने उसकी पिटाई करने के बाद पंकज की कॉलर पकड़ उसे पैदल ही एसपी ऑफिस लेकर गई. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी.
5 लाख की मांग करने का है आरोप
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महिला ने अमला तहसील अंतर्गत 2 एकड़ भूमि खरीदी है. जिसमें रास्ते को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था. जिसके सेटलमेंट के लिए पंकज पर 5 लाख की मांग करने का आरोप लगाया गया है. पैसे नहीं मिलने पर सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर महिला को बदनाम करने का भी आरोप है.
वहीं, पंकज अतुलकर का आरोप है कि महिला भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनकी जमीन हड़पने का काम करती है. जिसका विरोध करने पर उन्होंने सड़क किनारे मारपीट का ड्रामा किया. इस मामले को लेकर बैतूल गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि "सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर विवाद हुआ था. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
- बीच बाजार ई-रिक्शा चालक को खानी पड़ी मार, पांच मिनट में 5 रुपये ने क्यों करा दिया बवाल
- हॉस्टल में छात्राओं को सोते में उठाया, अधीक्षिका ने इतना पीटा की टूट गया लोहे का पाइप
पहले भी विवादों में फंसे चुके हैं नेताजी
ये पहली बार नहीं है जब इस तरह के मामले में भीमसेना का प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर फंसे हैं. इससे पहले भी वे विवादों में रहे है. बीते वर्ष 2024 में पंकज ने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें उसे जेल की हवा खानी पड़ी थी.