ETV Bharat / state

बैतूल में नेताजी पर दनादन बरसे चप्पल, कॉलर पकड़ एसपी के पास ले गई महिला - BETUL BHIMSENA LEADER BEATEN

बैतूल में दलित युवाओं के संगठन भीमसेना के नेता पंकज अतुलकर से मारपीट. महिला ने बीच सड़क पर चप्पल से कर दी पिटाई.

BETUL BHIMSENA LEADER BEATEN
बैतूल में नेताजी पर दनादन बरसे चप्पल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 11:01 PM IST

बैतूल: दलित युवाओं के संगठन भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर को एक महिला ने सड़क किनारे चप्पल से पीटा दिया. पिटाई करने के बाद महिला पंकज को खींचते हुए एसपी ऑफिस ले गई. बताया जा रहा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस शुरू हुई. जिसके बाद महिला ने पंकज की पिटाई कर दी. इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सामने आई है. जिसमें महिला अपने परिजन के साथ दिख रही है और चप्पल से पिटाई करते नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई बहस

जानकारी के अनुसार बैतूल शहर के कॉलेज चौक पर भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बातें कर रहे थे. इसी समय वहां महिला अपने पति और बेटे के साथ पहुंची. जिसके बाद दोनों लोगों के बीच जमीन और एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस के बीच महिला ने चप्पल निकाली और पंकज की पिटाई शुरू कर दी.

भीमसेना के नेता को कॉलर पकड़ एसपी के पास ले गई महिला (ETV Bharat)

वीडियो में महिला ने पंकज पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बदनाम करने की बात कहती नजर आ रही है. वहीं, महिला ने उसकी पिटाई करने के बाद पंकज की कॉलर पकड़ उसे पैदल ही एसपी ऑफिस लेकर गई. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी.

5 लाख की मांग करने का है आरोप

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महिला ने अमला तहसील अंतर्गत 2 एकड़ भूमि खरीदी है. जिसमें रास्ते को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था. जिसके सेटलमेंट के लिए पंकज पर 5 लाख की मांग करने का आरोप लगाया गया है. पैसे नहीं मिलने पर सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर महिला को बदनाम करने का भी आरोप है.

वहीं, पंकज अतुलकर का आरोप है कि महिला भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनकी जमीन हड़पने का काम करती है. जिसका विरोध करने पर उन्होंने सड़क किनारे मारपीट का ड्रामा किया. इस मामले को लेकर बैतूल गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि "सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर विवाद हुआ था. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी विवादों में फंसे चुके हैं नेताजी

ये पहली बार नहीं है जब इस तरह के मामले में भीमसेना का प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर फंसे हैं. इससे पहले भी वे विवादों में रहे है. बीते वर्ष 2024 में पंकज ने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें उसे जेल की हवा खानी पड़ी थी.

बैतूल: दलित युवाओं के संगठन भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर को एक महिला ने सड़क किनारे चप्पल से पीटा दिया. पिटाई करने के बाद महिला पंकज को खींचते हुए एसपी ऑफिस ले गई. बताया जा रहा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस शुरू हुई. जिसके बाद महिला ने पंकज की पिटाई कर दी. इस घटना से जुड़ी वीडियो भी सामने आई है. जिसमें महिला अपने परिजन के साथ दिख रही है और चप्पल से पिटाई करते नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुई बहस

जानकारी के अनुसार बैतूल शहर के कॉलेज चौक पर भीमसेना प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर सड़क किनारे खड़े होकर फोन पर बातें कर रहे थे. इसी समय वहां महिला अपने पति और बेटे के साथ पहुंची. जिसके बाद दोनों लोगों के बीच जमीन और एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस के बीच महिला ने चप्पल निकाली और पंकज की पिटाई शुरू कर दी.

भीमसेना के नेता को कॉलर पकड़ एसपी के पास ले गई महिला (ETV Bharat)

वीडियो में महिला ने पंकज पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बदनाम करने की बात कहती नजर आ रही है. वहीं, महिला ने उसकी पिटाई करने के बाद पंकज की कॉलर पकड़ उसे पैदल ही एसपी ऑफिस लेकर गई. जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी.

5 लाख की मांग करने का है आरोप

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महिला ने अमला तहसील अंतर्गत 2 एकड़ भूमि खरीदी है. जिसमें रास्ते को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था. जिसके सेटलमेंट के लिए पंकज पर 5 लाख की मांग करने का आरोप लगाया गया है. पैसे नहीं मिलने पर सोशल मीडिया के जरिए कथित तौर पर महिला को बदनाम करने का भी आरोप है.

वहीं, पंकज अतुलकर का आरोप है कि महिला भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनकी जमीन हड़पने का काम करती है. जिसका विरोध करने पर उन्होंने सड़क किनारे मारपीट का ड्रामा किया. इस मामले को लेकर बैतूल गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि "सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर विवाद हुआ था. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी विवादों में फंसे चुके हैं नेताजी

ये पहली बार नहीं है जब इस तरह के मामले में भीमसेना का प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर फंसे हैं. इससे पहले भी वे विवादों में रहे है. बीते वर्ष 2024 में पंकज ने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें उसे जेल की हवा खानी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.