Shami ke Upay: नवरात्र का समय चल रहा है और दशहरा भी आने वाला है. ऐसे में अगर आप परेशान हैं, किसी भी कार्य में आपको सफलता नहीं मिल रही है, काम बनते बनते बिगड़ रहे हैं तो दशहरा में अपराजिता और शमी के पेड़ की पूजा करना बड़ा शुभ माना जाता है. इन पेड़ों की पूजा करने से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है. साथ ही घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और सभी देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है. घर से नाकारात्मक शक्तियां भी दूर होती हैं.
दो दीप जरूर जलाएं
ज्योतिष आचार्य पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि, ''दशहरा का दिन बहुत ही शुभ दिन होता है और इस दिन शमी और अपराजिता के पेड़ की पूजा करना बहुत लाभकारी माना जाता है. जो भी जातक शमी और अपराजिता के पेड़ की पूजा करना चाहता है वो दशहरे के दिन स्नान करके शमी और अपराजिता के पेड़ के पास जाकर विधि विधान से पूजा पाठ करके दो दीप जरूर जलाएं, धूप दीप और नैवेद्य का भोग लगाएं.''
ये होते हैं फायदे
ज्योतिष आचार्य पंडित शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि, ''शमी और अपराजिता के पेड़ की पूजा अगर दशहरे के दिन कर ली जाए तो इसके बहुत लाभ मिलते हैं. लंबे समय से अगर किसी मुकदमे में आपको विजय प्राप्त नहीं हो रही है, तो शमी और अपराजिता के पेड़ की पूजा करने से मुकदमे में विजय मिलती है. चुनाव में विजय प्राप्ति होती है. कहीं भी अगर आप सफल नहीं हो पा रहे हैं तो वहां सफलता मिलती है.
Also Read: नीला अपराजिता फूल घर में लगाएं, स्वर्ग के पुष्प को देवों पर चढ़ाएं और देखें कमाल नवरात्रि में बुध का गोचर, 4 राशि वालों की लगेगी बंपर लॉटरी, चारों उंगलियां होंगी घी में |
रुके हुए कार्य बार-बार बिगड़ रहे हैं तो उस कार्य में भी शमी और अपराजिता के पेड़ की पूजा सफलता के योग बनाती है. जीवन में बहुत परेशान हैं तो वहां पर भी आपको जीत मिलती है. पढ़ाई और व्यापार में अगर बार-बार असफल हो रहे हैं तो वहां भी सफलता मिलेगी. दशहरे के दिन शमी और अपराजिता के पेड़ की अगर पूजा की जाए तो जीत हासिल होने के योग बनते हैं.