इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में शहर के कनाडिया थाने के पास पेट्रोल पंप संचालक के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. इस दौरान बदमाश लाखों रुपए लेकर फरार हो गए, इस पूरे मामले में फरियादी ने पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन जिस जगह चोरी हुई है, वह काफी सुरक्षित जगहों में से एक है. अब इस चोरी के बाद कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.
घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के प्रतीक एवेन्यू की है, प्रतीक एवेन्यू के मकान नंबर एक को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर गए थे, जब वापस आकर देखा तो घर का सारा सामान फैला हुआ था. साथ ही लाखों रुपए के जेवरात सहित अन्य सामान गायब था.
जिस जगह पर चोरों ने घर को निशाना बनाया है वो कॉलोनी में है. जहां अक्सर गार्ड भी मौजूद रहते हैं. इस बात से ये भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि चोरी हुई भी है या नहीं क्योंकि घर के ठीक सामने ही गार्ड का रूम भी बना हुआ है, जोकि वहां 24 घंटे मौजूद रहते हैं. इसके अलावा आसपास CCTV भी लगे हुए हैं, लेकिन CCTV में भी कोई वारदात कैद नहीं हुई है.घटना सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े हो गए हैं. इसके अलावा हाइटेक कॉलोनी में चोरी की वारदात के बाद से वहां के सुरक्षा उपायों पर भी सवाल उठ रहे हैं.