इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुमेडी गांव में बीआर जे कारपोरेशन प्लांट है. इस प्लांट पर काम करने वाले कर्मचारी राज वर्मा और चिराग वर्मा सहित तीन अन्य कर्मचारियों से प्लांट के मालिक भंवरलाल शेखावत, उनकी बेटी कोमल, मैनेजर धीरज, चायवाला पप्पू सहित पुलिसकर्मी और अन्य लोगों ने मारपीट की थी. जब यह पूरी घटना सामने आई, तो मामले में पुलिस ने युवकों की शिकायत प्रकरण दर्ज कर लिया. एसपी ने कहा है कि जांच के बाद पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.
- बर्फ पर खड़ा कर और मुंह में मिर्च भरकर पीटा
पीड़ित युवकों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक और अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की. युवकों का कहना है कि उन्हें चोरी की आशंका के तहत सजा दी गई और सजा के तौर पर उन्हें बर्फ पर खड़ा रख कर पीटा गया. इसी के साथ उनके मुंह में लाल मिर्च और बर्फ भर दिया गया. मालिक ने धमकी दी थी कि यदि लाल मिर्च और बर्फ को बाहर निकाला तो मार दिया जाएगा.
ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी के शक में 'तालिबानी' सजा, बर्फ पर खड़ा कर मुंह में डाली मिर्ची
- पुलिस कर्मियों की मौजूदगी की भी हो रही जांच
एसपी का कहना है कि जिस तरह से युवकों ने पूरे मामले की जानकारी दी है. उस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी हो रही है. वहीं जिस तरह से प्लांट पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के दौरान मारपीट हुई है, वह कौन पुलिसकर्मी थे इसकी भी जांच की जा रही है. यदि किसी पुलिसकर्मी की उपस्थिति इस दौरान वहां पर मिलती तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.