इंदौर। बदमाशों द्वारा लगातार चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. घटना के कुछ आरोपी अभी फरार हैं.
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती देर रात तीन चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस पूरे मामले में दो जगह हत्या की वारदात सामने आई. वहीं एक मामले में दो व्यक्ति गंभीर घायल हैं. बता दें परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में भी पिछले दिनों बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जबकि पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दे गाड़ी खड़ी करने को लेकर मामले में बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. वहीं घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बदमाशों उत्पात मचाते दिखाई दे रहे थे.