इंदौर। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में इंदौर के तिलक नगर में पुलिस ने एक युवक को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. साथ ही उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जिनके पास से पुलिस ने पांच से अधिक वाहन जब्त किए हैं, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.
शहर के तिलक नगर पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका गया और गाड़ी के कागजात मांगे गए, लेकिन उसके पास किसी तरह के कोई कागजात नहीं थे. जिसके बाद जब उसे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ये गाड़ी क्षेत्र के ही एक घर के बाहर से चुराई थी. जिसके बाद उसने अपने अन्य साथियों की जानकारी दी. जब उसके दो अन्य साथियों को पूछताछ की गई तो तीनों ने बताया कि वह आए दिन इंदौर शहर के विभिन्न पार्किंग और अन्य जगह से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जिस भी वाहन को वो पार्किंग से चुराते थे. इन्हें आसपास के क्षेत्रों में मौजूद गांव में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे.
आरोपियों ने शहर के कई क्षेत्रों में इस तरह से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच वाहन भी पुलिस ने जब्त किए हैं. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस को अंदेशा है कि आने वाले समय में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.