ETV Bharat / state

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 4:52 PM IST

इंदौर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना की साजिश रचने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है.

police-arrested-accused-of-robbery-in-indore
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक लूट की वारदात सामने आई थी, इस पूरे मामले में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ ही षडयंत्र बनाने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

2 दिन पहले इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में डेली कलेक्शन करने वाले दो युवकों को चाकू मारकर डेढ़ लाख की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी साहिल, फरदीन और फैजान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरे मामले में षड्यंत्र बनाने वाली साहिल की मां रिहाना को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान जो पैसे लूटे गए थे, जिस पिस्टल के जरिए आरोपियों ने उन्हें धमकाया था. उस नकली पिस्टल को भी जब्त किया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
महिला के घर होती थी समूह की बैठक वहीं पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि जिस महिला ने इस पूरे लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. उस रिहाना के यहां समूह की बैठक होती थी. उसे जानकारी देती थी कि डेली कलेक्शन के दौरान कितना रुपया इकट्ठा हो जाता है. उसने अपने बेटे साहिल व उसके अन्य दोस्तों के साथ इस पूरे मामले में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई और फिर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद घायल को पहुचाया था हॉस्पिटल योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू भी मारा था. घायल को रेहाना भी और उसके बेटे ने ही हॉस्पिटल तक पहुंचाया था. उन्होंने ही सबसे पहले पूरे लूट की वारदात की सूचना भी पुलिस तक पहुंचाई थी. वही संदेह का चेहरा भी इन्हीं दोनों ने पुलिस को बताया था. उसी आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल भी की थी. इसी दौरान पुलिस को कई तरह की जानकारी मिली और पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने रहना भी और साहिल की योजना के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम दिया.साहिल कांग्रेस नेता का है भतीजा वहीं इस पूरे मामले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस नेता अनवर दस्तक का भतीजा है. जब इस पूरे मामले में साहिल का नाम आया और पुलिस उस तक पहुंची तो पुलिस पर कांग्रेस नेता ने कई तरह से दबाव भी बनवाया. लेकिन उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में सूत्रों के मुताबिक उसको आरोपी बनाकर पकड़ लिया.नकली पिस्टल था लाइटर मामले में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जिन हथियारों का प्रयोग किया था, उन्हें भी जब्त किया इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई. जब पुलिस ने उसकी बारीकी से जांच पड़ताल की तो वह लाइटर निकला. उसी लाइटर के माध्यम से उन्होंने व्यक्तियों को धमकाया था और लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिया इनाम

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने पांच 500रुपए के इनाम से भी पुरस्कृत किया है. बता दें इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद एसपी के साथ ही थाना प्रभारी व अन्य लोग वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गए थे. पता कुछ ही घंटों में पुलिस ने घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़कर घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.


थाना प्रभारी की थी एनिवर्सरी

जिसमें बदमाशों ने लूट की वारदात को खजराना थाना क्षेत्र में अंजाम दिया, उस समय थाना प्रभारी की विवाह वर्षगांठ की थी. वह अपने परिवार के साथ बाहर जाने वाले थे. इसी दौरान उन्हें पूरे मामले की सूचना मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए.

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक लूट की वारदात सामने आई थी, इस पूरे मामले में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ ही षडयंत्र बनाने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

2 दिन पहले इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में डेली कलेक्शन करने वाले दो युवकों को चाकू मारकर डेढ़ लाख की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी साहिल, फरदीन और फैजान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरे मामले में षड्यंत्र बनाने वाली साहिल की मां रिहाना को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान जो पैसे लूटे गए थे, जिस पिस्टल के जरिए आरोपियों ने उन्हें धमकाया था. उस नकली पिस्टल को भी जब्त किया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
महिला के घर होती थी समूह की बैठक वहीं पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि जिस महिला ने इस पूरे लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई. उस रिहाना के यहां समूह की बैठक होती थी. उसे जानकारी देती थी कि डेली कलेक्शन के दौरान कितना रुपया इकट्ठा हो जाता है. उसने अपने बेटे साहिल व उसके अन्य दोस्तों के साथ इस पूरे मामले में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई और फिर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद घायल को पहुचाया था हॉस्पिटल योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू भी मारा था. घायल को रेहाना भी और उसके बेटे ने ही हॉस्पिटल तक पहुंचाया था. उन्होंने ही सबसे पहले पूरे लूट की वारदात की सूचना भी पुलिस तक पहुंचाई थी. वही संदेह का चेहरा भी इन्हीं दोनों ने पुलिस को बताया था. उसी आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल भी की थी. इसी दौरान पुलिस को कई तरह की जानकारी मिली और पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने रहना भी और साहिल की योजना के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम दिया.साहिल कांग्रेस नेता का है भतीजा वहीं इस पूरे मामले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस नेता अनवर दस्तक का भतीजा है. जब इस पूरे मामले में साहिल का नाम आया और पुलिस उस तक पहुंची तो पुलिस पर कांग्रेस नेता ने कई तरह से दबाव भी बनवाया. लेकिन उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में सूत्रों के मुताबिक उसको आरोपी बनाकर पकड़ लिया.नकली पिस्टल था लाइटर मामले में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जिन हथियारों का प्रयोग किया था, उन्हें भी जब्त किया इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई. जब पुलिस ने उसकी बारीकी से जांच पड़ताल की तो वह लाइटर निकला. उसी लाइटर के माध्यम से उन्होंने व्यक्तियों को धमकाया था और लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिया इनाम

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने पांच 500रुपए के इनाम से भी पुरस्कृत किया है. बता दें इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद एसपी के साथ ही थाना प्रभारी व अन्य लोग वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गए थे. पता कुछ ही घंटों में पुलिस ने घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़कर घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.


थाना प्रभारी की थी एनिवर्सरी

जिसमें बदमाशों ने लूट की वारदात को खजराना थाना क्षेत्र में अंजाम दिया, उस समय थाना प्रभारी की विवाह वर्षगांठ की थी. वह अपने परिवार के साथ बाहर जाने वाले थे. इसी दौरान उन्हें पूरे मामले की सूचना मिली और वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.