इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला के भतीजे यश शुक्ला के द्वारा अपनी जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि यश शुक्ला ने अपने जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायरिंग की. वहीं घटना सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में चुप्पी साध ली है.
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के भतीजे यश शुक्ला का दो दिन पहले जन्मदिन था. जन्मदिन की पार्टी का आयोजन उन्होंने एक निजी गार्डन में किया था. पार्टी के दौरान अपनी बंदूक से हर्ष फायरिंग की गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद न तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की और न ही विधायक का कोई स्पष्टीकरण सामने आया है.
इंदौर में दो दिनों में यह दूसरी घटना है. जब किसी जश्न में इस तरह हथियार से जश्न मनाया गया हो, इसके पहले इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में जवान के द्वारा तलवार से केक काटने की घटना सामने आ चुकी है. उस पूरे मामले में पुलिस ने देवास पुलिस को खत लिखकर देवास में पदस्थ जवान के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. वहीं अब कांग्रेस विधायक के भतीजे के द्वारा फायर का जश्न मनाने की घटना सामने आने के बाद पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी.