ETV Bharat / state

National Smart City Conference 2023: स्मार्ट सिटी का राष्ट्रीय सम्मेलन इंदौर में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने करेंगी उदघाटन - Smart City Award ceremony

इंदौर में स्मार्ट सिटी का वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी. इस आयोजन में 100 स्मार्ट सिटी के जनप्रतिनिधि, अधिकार और एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. इनके अलावा 2 हजार से ज्यादा वीआईपी भी इस आयोजन में शामिल होंगे.

President of India
भारत की वर्तमान राष्ट्रपति
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 10:52 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:37 PM IST

इंदौर। प्रवासी भारतीय दिवस, ग्लोबल समिट और जी-20 की बैठक के बाद इंदौर में स्मार्ट सिटी का वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाली नेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन 27 से 29 सिंतबर के बीच होगा. इस आयोजन में 100 स्मार्ट सिटी के जनप्रतिनिधि, अधिकार और एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. इनके अलावा 2 हजार से ज्यादा वीआईपी भी इस आयोजन में शामिल होंगे.

अच्छा काम करने वालें लोग होंगे सम्मानित: स्मार्ट सिटी के तहत अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. लागातर स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री को 28 मार्च 2023 को एक लेटर लिखा। इसमें कन्फ्रेंस को एक नॉलेज प्लेटफॉर्म के तौर पर इंदौर में आयोजित करने का आग्रह किया था. अब इस पर पीएमओ की तरफ से सहमति दे दी गई है.

2018 में हुई थी सबसे पहले अवॉर्ड सेरेमनी: इस आयोजन में देशभर की स्मार्ट सिटी अपने-अपने प्रोजेक्ट के मॉडल और नवाचार की जानकारी शेयर करेंगे. साल 2018 में सबसे पहले शहरों में किए इनोवेशन, इम्पैक्ट और स्केलेबिलिटी को हाईलाइट करने के लिए इंडियन स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कांटेस्ट (आईएसएसी) की शुरुआत की गई थी। पहले अवॉर्ड सेरिमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। उसके बाद से लगातार अवॉर्ड का महत्व बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें...

Droupadi Murmu Wooden Portrait इंदौर के कलाकार ने लकड़ी के स्क्रैप से बनाया द्रौपदी मुर्मू का चित्र, राष्ट्रपति को पोट्रेट दिखाने की इच्छा जताई

Pravasi Bhartiya Sammelan बाबा के दर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति, दर्शन के बाद महाकाल लोक का किया भ्रमण

2022 में सूरत में हुआ था आयोजन: पिछले साल सूरत में आयोजित आईएसएसी 2022 में 77 शहरों से, 15 कैटेगरी में 845 से ज्यादा एप्लीकेशन आई थीं। सांसद लालवानी ने बताया कि आमतौर पर शहरीकरण को संकट के तौर पर देखा जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां संभावनाएं देखी। शहरों को व्यवस्थित रूप देने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन शुरू किया। यह देश के शहरों की तस्वीर बदल रहा है। शंकर लालवानी ने बताया इस आयोजन के तैयारियों से जुड़ी बैठक 24 अगस्त को इंदौर में रखी गई है जिसमें कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।

इंदौर। प्रवासी भारतीय दिवस, ग्लोबल समिट और जी-20 की बैठक के बाद इंदौर में स्मार्ट सिटी का वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाली नेशनल स्मार्ट सिटी कॉन्फ्रेंस का आयोजन 27 से 29 सिंतबर के बीच होगा. इस आयोजन में 100 स्मार्ट सिटी के जनप्रतिनिधि, अधिकार और एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. इनके अलावा 2 हजार से ज्यादा वीआईपी भी इस आयोजन में शामिल होंगे.

अच्छा काम करने वालें लोग होंगे सम्मानित: स्मार्ट सिटी के तहत अच्छा काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. लागातर स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री को 28 मार्च 2023 को एक लेटर लिखा। इसमें कन्फ्रेंस को एक नॉलेज प्लेटफॉर्म के तौर पर इंदौर में आयोजित करने का आग्रह किया था. अब इस पर पीएमओ की तरफ से सहमति दे दी गई है.

2018 में हुई थी सबसे पहले अवॉर्ड सेरेमनी: इस आयोजन में देशभर की स्मार्ट सिटी अपने-अपने प्रोजेक्ट के मॉडल और नवाचार की जानकारी शेयर करेंगे. साल 2018 में सबसे पहले शहरों में किए इनोवेशन, इम्पैक्ट और स्केलेबिलिटी को हाईलाइट करने के लिए इंडियन स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड कांटेस्ट (आईएसएसी) की शुरुआत की गई थी। पहले अवॉर्ड सेरिमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। उसके बाद से लगातार अवॉर्ड का महत्व बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें...

Droupadi Murmu Wooden Portrait इंदौर के कलाकार ने लकड़ी के स्क्रैप से बनाया द्रौपदी मुर्मू का चित्र, राष्ट्रपति को पोट्रेट दिखाने की इच्छा जताई

Pravasi Bhartiya Sammelan बाबा के दर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति, दर्शन के बाद महाकाल लोक का किया भ्रमण

2022 में सूरत में हुआ था आयोजन: पिछले साल सूरत में आयोजित आईएसएसी 2022 में 77 शहरों से, 15 कैटेगरी में 845 से ज्यादा एप्लीकेशन आई थीं। सांसद लालवानी ने बताया कि आमतौर पर शहरीकरण को संकट के तौर पर देखा जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां संभावनाएं देखी। शहरों को व्यवस्थित रूप देने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन शुरू किया। यह देश के शहरों की तस्वीर बदल रहा है। शंकर लालवानी ने बताया इस आयोजन के तैयारियों से जुड़ी बैठक 24 अगस्त को इंदौर में रखी गई है जिसमें कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.