इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की तारीखों में बदलाव किया है. आयोग ने बदलाव को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. लोक सेवा आयोग ने दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा तिथि में बदलाव करते हुए इसे जनवरी में आयोजित करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 को लेकर पूर्व में परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था, जिसके तहत यह परीक्षा 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होनी थी.
परीक्षा तिथि बदलने की मांग : परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों द्वारा लगातार परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की जा रही थी. अभ्यर्थियों का कहना था कि दिसंबर माह में तीन बड़ी परीक्षाएं आ रही हैं. जिससे तैयारी में परेशानी होगी. वहीं अब आयोग ने तारीखों में बदलाव करते हुए यह परीक्षा 8 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. इससे परीक्षा देने वालों को राहत मिल गई है. परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों का कहना है कि अब वे सुकून से तैयारी कर एग्जाम दे सकेंगे.
ALSO READ: |
इस तरह होगा परीक्षा कार्यक्रम : लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 की तिथि में बदलाव के साथ आगामी कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम, शहडोल, बड़वानी सहित अन्य शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. छात्रों को 1 जनवरी से प्रवेश पत्र मिलना प्रारंभ होंगे. वहीं 8 जनवरी को सामान्य अध्ययन प्रथम 9 जनवरी को सामान्य अध्ययन द्वितीय 10 जनवरी को सामान्य अध्ययन तृतीय 11 जनवरी को, सामान्य अध्ययन चतुर्थ 12 जनवरी को, सामान्य हिंदी एवं व्याकरण 13 जनवरी को हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन के प्रश्न पत्र आयोजित होंगे.