इंदौर। साइकिल एसोसिएशन ऑफ इंदौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज फनराइड का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का थीम 'साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ' रहा. इस मौके पर 6 हजार से अधिक लोगों ने लगभग 30 किलोमीटर की राइड को पूरा किया. वहीं इस इवेंट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी साइकिल चलाई.
गाय-कोयले की तस्करी करते हैं ममता बनर्जी के भतीजे : कैलाश विजयवर्गीय
6000 से अधिक लोगों ने एक साथ चलाई साइकिल
कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 6000 से अधिक लोगों ने एक साथ साइकिल चलाकर पर्यावरण बचाने, यातायात नियमों का पालन करने और कोरोना महामारी से बचने का संदेश दिया. यह इवेंट सयाजी चौराहे से शुरू होकर पितृ पर्वत पर समाप्त हुआ. लगभग 30 किलोमीटर की फनराइड में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी साइकिल चलाई. इस पूरे कार्यक्रम में लकी ड्रा के माध्यम से 20 लोगों को उपहार स्वरूप साइकिल प्रदान की जाएगी, ताकि साइकिलिंग को बढ़ावा दिया जा सकें. वहीं इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगले साल लगभग 51 हजार लोग एक साथ साइकिल चलाकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे.