इंदौर। खुडेल थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड एएसआई का सड़क पर शव मिलने से सनसनी फेल गई. पूरे मामले की जानकारी उनके रिश्तेदार को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगी और मौके पर पहुंचकर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, खुडेल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
रोड पर मिला रिटायर्ड ASI का शव: पूरा मामला इंदौर के खुडेल थाना क्षेत्र का है. खुडेल थाना क्षेत्र में करीब शाम 5:00 बजे के लगभग कुछ लोगों ने नेमावर ब्रिज के पास सड़क पर एक व्यक्ति के गिरे पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर गाड़ी और मृतक की फोटो शेयर किए. इसी दौरान मृतक की पहचान बाबूलाल निवासी ग्राम बिहाड़िया के रूप में हुई. बाद में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से यह जानकारी जब उनके रिश्तेदार तक पहुंची तो रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शरीर पर चोटों के निशान: बताया जा रहा है कि बाबूलाल सुबह अपनी एक्टिवा लेकर निकले थे. पुलिस के मुताबिक उन्हें किसी गाड़ी ने टक्कर मारी या वह खुद गिरे इसकी जांच की जा रही है. वहीं शरीर पर कुछ मामूली चोट के निशान नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भेजा है. बताया जा रहा है कि बाबूलाल पीटी एस में एएसआई के पद पर थे और जून 2023 में ही रिटायर हुए हैं. तकरीबन एक कुछ महीने पहले ही खुडेल थाना क्षेत्र के ग्राम बिहाडिया में आकर रहने लगे हैं.
पीएम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा: उनके परिवार में उनका एक बेटा और एक बेटी है. वह मूल रूप से छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं. बाबूलाल के भाई भी पुलिस डिपार्टमेंट में रह रहे हैं और वह भी पहले रिटायर हो चुके हैं. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.
Also Read: |
डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, नमन राजपूत न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक डिवाइडर से बाइक टकरा जाने के कारण उसका एक्सीडेंट हो गया. इस बात की जानकारी साथ में ही चलने वाले दोस्तों को लगी तो वह उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन गंभीर चोट के कारण नमन की मौत हो गई. वहीं नमन मुख्य रूप से खंडवा का रहने वाला था, लेकिन पिछले काफी सालों से इंदौर में रहकर निजी बैंक में काम कर रहा था.