ETV Bharat / state

MP Election 2023: संघ की शरण में सीएम शिवराज सिंह चौहान, इंदौर में की भैया जी जोशी से मुलाकात, बोले- चुनाव से कोई संबंध नहीं - इंदौर में शिवराज ने भैया जी जोशी से मुलाकात की

एमपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सीएम शिवराज इंदौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय अर्चना में भैया जी जोशी से मुलाकात की, इसके बाद भोपाल रवाना हो गए.

cm shivraj singh chouhan met bhaiya Ji Joshi
इंदौर में सीएम शिवराज भैया जी जोशी से मुलाकात की
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 11:04 PM IST

संघ की शरण में सीएम शिवराज सिंह चौहान

इंदौर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान और स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधियों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है. इस क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ के सह कार्यवाहक भैया जी जोशी और प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल से इंदौर के अर्चना कार्यालय में सौजन्य भेंट की. दरअसल भैया जी जोशी एक व्याख्यान के सिलसिले में इंदौर पहुंचे थे, जिसकी सूचना पर मुख्यमंत्री मंदसौर से लौटते समय उनसे मिलने संघ कार्यालय पहुंच गए.

भैया जी जोशी से मुलाकात की सीएम शिवराज: इंदौर के रामबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय अर्चना में सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह भैया जी जोशी और प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल से करीब 1 घंटे की चर्चा हुई. इस दौरान कार्यालय में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी, संघ के दोनों प्रतिनिधियों के अलावा अन्य प्रचारकों से भेंट करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से भोपाल रवाना होने के पूर्व चर्चा का विषय चुनावी बताए जाने के सवाल पर कहा कि "कार्यालय में चुनाव जैसी कोई चर्चा नहीं हुई." इसके बाद वे कार्यालय से रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें...

चुनाव की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका: सीएम शिवराज सिंह चौहान और भैया जी जोशी मध्य प्रदेश के प्रांत प्रचारक एवं अन्य जिम्मेदारियों पर रहने के दौरान काफी करीबी रहे हैं, यही वजह है कि मुख्यमंत्री को उनके इंदौर में होने की सूचना मिलने पर वह मंदसौर से लौटते समय उनसे मिलने के लिए संघ कार्यालय पहुंच गए. जिसे लेकर राजनीतिक चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है, इधर चुनावी दृष्टि से भी माना जा रहा है कि स्वयंसेवक संघ की अप्रत्यक्ष तौर पर आगामी चुनाव की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका होने की संभावना के मद्देनजर भी सरकार और संघ के बीच चर्चाओं का दौर जारी है.

संघ की शरण में सीएम शिवराज सिंह चौहान

इंदौर। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान और स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधियों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है. इस क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ के सह कार्यवाहक भैया जी जोशी और प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल से इंदौर के अर्चना कार्यालय में सौजन्य भेंट की. दरअसल भैया जी जोशी एक व्याख्यान के सिलसिले में इंदौर पहुंचे थे, जिसकी सूचना पर मुख्यमंत्री मंदसौर से लौटते समय उनसे मिलने संघ कार्यालय पहुंच गए.

भैया जी जोशी से मुलाकात की सीएम शिवराज: इंदौर के रामबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय अर्चना में सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह भैया जी जोशी और प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल से करीब 1 घंटे की चर्चा हुई. इस दौरान कार्यालय में किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी, संघ के दोनों प्रतिनिधियों के अलावा अन्य प्रचारकों से भेंट करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से भोपाल रवाना होने के पूर्व चर्चा का विषय चुनावी बताए जाने के सवाल पर कहा कि "कार्यालय में चुनाव जैसी कोई चर्चा नहीं हुई." इसके बाद वे कार्यालय से रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें...

चुनाव की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका: सीएम शिवराज सिंह चौहान और भैया जी जोशी मध्य प्रदेश के प्रांत प्रचारक एवं अन्य जिम्मेदारियों पर रहने के दौरान काफी करीबी रहे हैं, यही वजह है कि मुख्यमंत्री को उनके इंदौर में होने की सूचना मिलने पर वह मंदसौर से लौटते समय उनसे मिलने के लिए संघ कार्यालय पहुंच गए. जिसे लेकर राजनीतिक चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है, इधर चुनावी दृष्टि से भी माना जा रहा है कि स्वयंसेवक संघ की अप्रत्यक्ष तौर पर आगामी चुनाव की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भूमिका होने की संभावना के मद्देनजर भी सरकार और संघ के बीच चर्चाओं का दौर जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.