ETV Bharat / state

Indore labor suicide attempt नौकरी जाने के कारण 7 मजदूरों ने एक साथ खाया जहर, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस - indore news

इंदौर में एक साथ 7 मजदूरों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मजदूरों ने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी इसकी सही जानकारी नहीं है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नौकरी चली जाने के कारण मजदूरों ने जहर खाया है.Indore labor suicide attempt,laborers lost jobs

suicide
सुसाइड
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 2:07 PM IST

इंदौर। जिले में आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से एक साथ सात लोगों के जहर खाने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि संबंधित लोगों की नौकरी चले जाने के कारण इस तरह का कदम उठाया है. कर्मचारियों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

मजदूरों का दूसरी कंपनी में किया था तबादला

घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले करीब 7 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक क्षेत्र में ही मौजूद फेब्रिकेशन और माड्यूलर किचन बनाने की एक कंपनी है. पिछले 8 महीनों से कंपनी अच्छे से नहीं चल रही है, जिसके कारण जहर खाने वाले कर्मचारियों का तबादला प्रबंधक ने मजदूरों की सहमति से सांवरे रोड पर स्थित एक अन्य कंपनी में कर दिया था.

Ujjain Suicide Case मां ने दो बेटियों के साथ लगाई फांसी, दो की मौत, बाल बाल बची छोटी बेटी

सात मजदूरों ने खाया जहर

जिन मजदूरों का तबादला सांवेर रोड स्थित कंपनी में किया गया था, वे लोग कंपनी में पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस दौरान कर्मचारी जमुनाधर विश्वकर्मा, राजेश देवीलाल, जितेन, शेखर सहित अन्य मजदूरों ने जमकर हंगामा करते हुए कंपनी में मौजूद लोगों को यह जानकारी दी कि हम लोगों ने जहर खा लिया है. इसके बाद जैसे ही कंपनी में तैनात कर्मचारियों को यह पता चला तो उन्होंने परदेशीपुरा पुलिस को खबर दी. सभी सात कर्मचारियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

कंपनी संचालक से भी पूछताछ जारी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि कर्मचारियों का ट्रांसफर कंपनी ने दूसरी जगह कर दिया और उसी के चलते उन्होंने कंपनी के संचालकों को धमकाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है. पुलिस ने तफ्तीश की तो मौके पर किसी तरह की कोई सामग्री नहीं मिली है. जिन लोगों ने जहर खाया उनके आधार पर ही जांच चल रही है. वहीं कंपनी के संचालक रवि से भी पूछताछ की जा रही है.

इंदौर। जिले में आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से एक साथ सात लोगों के जहर खाने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि संबंधित लोगों की नौकरी चले जाने के कारण इस तरह का कदम उठाया है. कर्मचारियों को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

मजदूरों का दूसरी कंपनी में किया था तबादला

घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले करीब 7 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक क्षेत्र में ही मौजूद फेब्रिकेशन और माड्यूलर किचन बनाने की एक कंपनी है. पिछले 8 महीनों से कंपनी अच्छे से नहीं चल रही है, जिसके कारण जहर खाने वाले कर्मचारियों का तबादला प्रबंधक ने मजदूरों की सहमति से सांवरे रोड पर स्थित एक अन्य कंपनी में कर दिया था.

Ujjain Suicide Case मां ने दो बेटियों के साथ लगाई फांसी, दो की मौत, बाल बाल बची छोटी बेटी

सात मजदूरों ने खाया जहर

जिन मजदूरों का तबादला सांवेर रोड स्थित कंपनी में किया गया था, वे लोग कंपनी में पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस दौरान कर्मचारी जमुनाधर विश्वकर्मा, राजेश देवीलाल, जितेन, शेखर सहित अन्य मजदूरों ने जमकर हंगामा करते हुए कंपनी में मौजूद लोगों को यह जानकारी दी कि हम लोगों ने जहर खा लिया है. इसके बाद जैसे ही कंपनी में तैनात कर्मचारियों को यह पता चला तो उन्होंने परदेशीपुरा पुलिस को खबर दी. सभी सात कर्मचारियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

कंपनी संचालक से भी पूछताछ जारी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि कर्मचारियों का ट्रांसफर कंपनी ने दूसरी जगह कर दिया और उसी के चलते उन्होंने कंपनी के संचालकों को धमकाने के लिए इस तरह का कदम उठाया है. पुलिस ने तफ्तीश की तो मौके पर किसी तरह की कोई सामग्री नहीं मिली है. जिन लोगों ने जहर खाया उनके आधार पर ही जांच चल रही है. वहीं कंपनी के संचालक रवि से भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.