इंदौर। अंशुमन खुराना की मूवी ''ड्रीम गर्ल'' की तर्ज पर संचालित ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर मामले में पुलिस ने दिल्ली से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के बाद ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर का कनेक्शन हांगकांग से निकला है. आरोपी एप्लीकेशन के माध्यम से युवतियों से युवकों को फोन करवाते थे, लुभावनी बातें कर युवकों से मोटी रकम ऐंठ ली जाती थी. पूरे मामले में पुलिस और भी जानकारियां जुटा रही है कि शहर में ऐसे कितने कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, पुलिस जल्द ही कुछ और बड़े खुलासे करने की बात कह रही है.
नाबालिग की शिकायत पर कॉल सेंटर में दी दबिश: दरअसल पिछले दिनों इंदौर विजय नगर थाना पुलिस को एक नाबालिग लड़की ने उसके साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने ऑर्बिट मॉल में संचालित हो रहे कॉल सेंटर पर दबिश दी थी. आरोपी को पकड़ने गई पुलिस कॉल सेंटर में होने वाली गतिविधियों को देखकर हैरान रह गई. यहां युवतियों को पैसों का लालच देकर लड़कों से बात करने के लिए कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने मौके से आरोपी अतुल बोरकर और उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया था. पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली की कंपनी से यह कॉल सेंटर में काम करना बताया.
युवकों को फंसाने के लिए युवतियों को नौकरी पर रखा: पुलिस ने दिल्ली से कॉल सेंटर चलाने वाले मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कॉल सेंटर एप्लीकेशन के माध्यम से संचालित किया जाता है, इसका कनेक्शन हांगकांग की कंपनी से है. अरोपी ने बताया की वो युवतियों को सिर्फ कॉलिंग करने के लिए नौकरी पर रखते हैं जहां कॉइंस और पॉइंट प्रत्येक मिनट बात करने के लिए युवाओं को रिचार्ज कराना पड़ता है. युवतियां लुभावनी बातें करती है जिससे कि युवक आकर्षित हो सकें और ज्यादा से ज्यादा बात कर रिचार्ज कराएं.