इंदौर।शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में एक प्राइवेट टूर एंड ट्रेवल्स के गैराज में अचानक से आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. गैराज में आग लगने से काफी मात्रा में सामान और एक गाड़ी जलकर खाक हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. फिलहाल पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
13 टैंकरों से बुझाई आग
गैराज में जब आग लगी तो उस दौरान वहां ऑयल और अन्य सामान भी रखा हुआ था. जिससे तकरीबन लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन गैराज में ऑयल रखे होने की वजह आग ने विकराल रुप ले लिया था. तकरीबन 13 टैंकर पानी के माध्यम से आग पर काबू पाया गया. गैराज में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
नहीं थम रही आग लगने की घटनाएं
इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगतार इस तरह की आगजनी की घटना देर रात सामने आ रही है. फिलहाल दमकल विभाग भी देर रात तक मुस्तैद रहता है और आग की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने में जुट जाता है. पिछले 15 दिनों में इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटना देर रात सामने आ चुकी है.