इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई लड़ रहा है. इस समय देशभर में इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के लिए प्रधानमंत्री ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के दौरान आमजन की मदद के लिए कहीं समाजसेवी सामने आ रहे हैं. महू में भी कुछ युवाओं की टोली सामाजिक दायित्व को निभाते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई है और लगातार मदद कर रही है.
महू के पास पिगडंबर गांव में युवाओं की टोली लॉकडाउन लगने के बाद से ही हर रोज 500 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही गरीब परिवारों को राशन भी दिया जा रहा है. पिगडंबर क्षेत्र के निवासी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जा रही है. हम लोगों का केवल एक ही उद्देश्य है कि जरूरतमंद की मदद की जाए. कोई भी इस समय भूखा ना रहे इसी उद्देश्य को लेकर हम यह काम कर रहे हैं.
भोजन और राशन वितरण के दौरान युवाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. वहीं लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. भोजन और राशन बांटने वाले युवाओं द्वारा खुद भी मास्क और ग्लब्स का उपयोग किया जा रहा है, ताकि इस बीमारी से दूर रहा जा सके और जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जा सके.
महू के युवाओं की सराहनीय पहल, हर रोज 500 परिवारों को दिया जा रहा भोजन - mp latest news
इंदौर के महू में जरूरतमंद लोगों को शहर के युवाओं द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसी के साथ ही गरीब परिवारों को राशन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
![महू के युवाओं की सराहनीय पहल, हर रोज 500 परिवारों को दिया जा रहा भोजन Food is being given to 500 families every day in mahu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6739043-1095-6739043-1586517692285.jpg?imwidth=3840)
इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई लड़ रहा है. इस समय देशभर में इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के लिए प्रधानमंत्री ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के दौरान आमजन की मदद के लिए कहीं समाजसेवी सामने आ रहे हैं. महू में भी कुछ युवाओं की टोली सामाजिक दायित्व को निभाते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई है और लगातार मदद कर रही है.
महू के पास पिगडंबर गांव में युवाओं की टोली लॉकडाउन लगने के बाद से ही हर रोज 500 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही गरीब परिवारों को राशन भी दिया जा रहा है. पिगडंबर क्षेत्र के निवासी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जा रही है. हम लोगों का केवल एक ही उद्देश्य है कि जरूरतमंद की मदद की जाए. कोई भी इस समय भूखा ना रहे इसी उद्देश्य को लेकर हम यह काम कर रहे हैं.
भोजन और राशन वितरण के दौरान युवाओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. वहीं लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर इस बीमारी से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. भोजन और राशन बांटने वाले युवाओं द्वारा खुद भी मास्क और ग्लब्स का उपयोग किया जा रहा है, ताकि इस बीमारी से दूर रहा जा सके और जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जा सके.