ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 में जाने की है तैयारी तो फटाफट इन स्टेशनों से कर लें बुकिंग - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025 SPL TRAIN

यूपी के प्रयागराज में नव वर्ष 2025 में शुरु होने वाले महाकुंभ में जाने वालों के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है.

PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025 SPL TRAIN
महाकुंभ के लिए रतलाम डिविजन से दो स्पेशल ट्रेनें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

रतलाम/इंदौर : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नए साल से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इसमें मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल से महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए 'महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन' शुरू की जाएगी. डॉ. अंबेडकर नगर से लेकर बलिया तक इस स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. ट्रेन सप्ताह में चार बार दोनों दिशाओं में फेरे लेगी.

22 और 25 जनवरी समेत इन तारीखों को चलेगी ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09371 डॉ. अम्बेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी एवं 08 और 22 फरवरी 2025 को अम्बेडकर नगर से 13:45 बजे रवाना होगी. इंदौर 13:30 बजे, उज्जैन शाम 4 बजे, शुजालपुर शाम 5:58 बजे और अगले दिन होकर 19:15 पर बलिया पहुंचेगी.
  • इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09372 बलिया-डॉ. अम्बेडकर नगर कुंभ स्पेशल ट्रेन 23, 26 जनवरी और 9, 23 फरवरी 2025 को बलिया से रात 11:45 पर रवाना होगी. रतलाम मंडल शुजालपुर, उज्जैन, इंदौर होते हुए अगले दिन शाम 5:30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.

इन शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार होते हुए गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकेगी. स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर समेत जनरल कोच भी मौजूद रहेंगे.

21 दिसम्‍बर से शुरू होगी टिकट बुकिंग

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया, " कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09371 की बुकिंग 21 दिसम्‍बर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर मालूम कर सकते हैं."

रतलाम/इंदौर : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नए साल से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इसमें मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल से महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए 'महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन' शुरू की जाएगी. डॉ. अंबेडकर नगर से लेकर बलिया तक इस स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा. ट्रेन सप्ताह में चार बार दोनों दिशाओं में फेरे लेगी.

22 और 25 जनवरी समेत इन तारीखों को चलेगी ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 09371 डॉ. अम्बेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी एवं 08 और 22 फरवरी 2025 को अम्बेडकर नगर से 13:45 बजे रवाना होगी. इंदौर 13:30 बजे, उज्जैन शाम 4 बजे, शुजालपुर शाम 5:58 बजे और अगले दिन होकर 19:15 पर बलिया पहुंचेगी.
  • इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09372 बलिया-डॉ. अम्बेडकर नगर कुंभ स्पेशल ट्रेन 23, 26 जनवरी और 9, 23 फरवरी 2025 को बलिया से रात 11:45 पर रवाना होगी. रतलाम मंडल शुजालपुर, उज्जैन, इंदौर होते हुए अगले दिन शाम 5:30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.

इन शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार होते हुए गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रुकेगी. स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर समेत जनरल कोच भी मौजूद रहेंगे.

21 दिसम्‍बर से शुरू होगी टिकट बुकिंग

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया, " कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09371 की बुकिंग 21 दिसम्‍बर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर मालूम कर सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.