हैदराबाद: अगर आप किसी नई इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं तो ओला इलेक्ट्रिक आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री शुरू करने वाली है. इस बाइक का नाम ओला रोडस्टर X (Ola Roadster X) है. यह बाइक 5 फरवरी, 2025 यानी कल से बिकने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी ने इसे लॉन्च पहले ही कर दिया है. ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर सीरीज की तीन बाइक को पहले ही ग्लोबली लॉन्च किया था और उनकी कीमत भी बता दी थी, अब कंपनी इस सीरीज की एक बाइक यानी रोडस्टर एक्स की बिक्री शुरू करने जा रही है. आइए हम आपको ओला इलेक्ट्रिक की इस नई इलेक्टिक बाइक के बारे में बताते हैं.
Ola Roadster X की बिक्री होगी शुरू
ओला इलेक्ट्रिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसके जरिए कंपनी ने एक टीज़र को लॉन्च किया और इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च टाइमिंग भी बताई. कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, पेट्रोल बाइक का जमाना था, लेकिन अब रोएडस्टर एक्स की बारी है, जो 5 फरवरी 2025 की सुबह 10:30 बजे लॉन्च होने वाली है. इस पोस्ट के साथ कंपनी ने टीज़र और लॉन्च इवेंट का लिंक भी अटैच किया है, जिसके जरिए यूज़र्स इस बाइक की लॉन्च इवेंट को भी लाइव देख पाएंगे.
Countdown to adrenaline🏍️
— Ola Electric (@OlaElectric) February 4, 2025
The Roadster X is ready to change the game. 5th Feb 2025 at 10:30 am.
Tune in to the live event here: https://t.co/mAVgf7PtE6 pic.twitter.com/Q9Xog9BcQX
ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर एक्स के ग्लोबल लॉन्च के दौरान इसे तीन बैटरी पैक ऑप्शन्स में लॉन्च किया था. इसमें पहला विकल्प 2.5 kWh बैटरी का है, जिसकी कीमत 74,999 रुपये है. दूसरा विकल्प 3.5 kWh बैटरी का है, जिसकी कीमत 84,999 रुपये है और तीसरा विकल्प 4.5 kWh का है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है. हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के फाइनल प्राइस का खुलासा लॉन्च के वक्त ही करेगी.
ओला इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
ओला ने हाल ही में लॉन्च किए गए S1X Gen 3 स्कूटी को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया था, जो कि सिर्फ 2 kWh बैटरी के साथ आती है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत अपनी इस स्कूटी से कम से कम थोड़ी ज्यादा रख सकती है.
ओला रोडस्टर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 11 kW (14.75 bhp) की पावर दी जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटा होने की उम्मीद है. कंपनी का कहना है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 2.8 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इस बाइक में यूज़र्स को 18 इंच की एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक, 4.3 इंच की एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट्स और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: