ETV Bharat / business

कई दिनों बाद शेयर बाजार में दिखी तेजी, जानें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स - TODAY TOP GAINERS AND LOOSER

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन ग्रीन जोन में तेजी के साथ बंद हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2025, 3:42 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 4:10 PM IST

मुंबई: मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार किए, जो एशियाई बाजारों में आई बढ़त को दिखाता है. अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने की अपनी योजना को रोक दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर चिंताएं कम हो गई हैं.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

52-सप्ताह का हाई शेयर

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
यूपीएल636.400.98%
एसआरएफ2,965.300.76%
बजाज फाइनेंस8,481.100.65%
एम एंड एम3,191.600.57%

52-सप्ताह का लो शेयर

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
टाटा केमिकल्स918.10-3%
3एम इंडिया28,719-2.54%
कजारिया सिरेमिक960.45-2.34%
राइट्स232.750.16%

आज एनएसई पर सेक्टरों का परफॉर्मेंस

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (NSE)

एफएमसीजी सेक्टर के प्रमुख शेयरों में गिरावट

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
इमामी लिमिटेड584.55-4.85%
जाइडस वेलनेस लिमिटेड1780.00-4.26%
जिलेट इंडिया लिमिटेड8521.00-2.32%
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड1136.05-1.69%
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड5020.25-1.68%

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (BSE)
  • भारतीय पूंजी बाजारों में डीआईआई की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 16.90 फीसदी पर पहुंच गई, जो दूसरी तिमाही में 16.46 फीसदी थी. क्योंकि डीआईआई ने 1.86 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया.
  • इस बीच प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम के अनुसार एफआईआई ने 1,00,182 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो देखा, जिससे उनकी हिस्सेदारी 17.55 फीसदी से घटकर 17.23 फीसदी रह गई, जो 12 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई.
  • आज के कारोबार के दौरान लगभग 2426 शेयरों में बढ़त हुई, 1349 शेयरों में गिरावट आई और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
  • क्षेत्रीय मोर्चे पर एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें निफ्टी पीएसयू बैंक, इंफ्रा, ऊर्जा और तेल एवं गैस में 2-2 फीसदी की बढ़त रही.
Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

मुंबई: मंगलवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार किए, जो एशियाई बाजारों में आई बढ़त को दिखाता है. अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने की अपनी योजना को रोक दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर चिंताएं कम हो गई हैं.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

52-सप्ताह का हाई शेयर

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
यूपीएल636.400.98%
एसआरएफ2,965.300.76%
बजाज फाइनेंस8,481.100.65%
एम एंड एम3,191.600.57%

52-सप्ताह का लो शेयर

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
टाटा केमिकल्स918.10-3%
3एम इंडिया28,719-2.54%
कजारिया सिरेमिक960.45-2.34%
राइट्स232.750.16%

आज एनएसई पर सेक्टरों का परफॉर्मेंस

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (NSE)

एफएमसीजी सेक्टर के प्रमुख शेयरों में गिरावट

कंपनीशेयर प्राइसबदलाव
इमामी लिमिटेड584.55-4.85%
जाइडस वेलनेस लिमिटेड1780.00-4.26%
जिलेट इंडिया लिमिटेड8521.00-2.32%
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड1136.05-1.69%
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड5020.25-1.68%

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (BSE)
  • भारतीय पूंजी बाजारों में डीआईआई की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 16.90 फीसदी पर पहुंच गई, जो दूसरी तिमाही में 16.46 फीसदी थी. क्योंकि डीआईआई ने 1.86 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया.
  • इस बीच प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम के अनुसार एफआईआई ने 1,00,182 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो देखा, जिससे उनकी हिस्सेदारी 17.55 फीसदी से घटकर 17.23 फीसदी रह गई, जो 12 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई.
  • आज के कारोबार के दौरान लगभग 2426 शेयरों में बढ़त हुई, 1349 शेयरों में गिरावट आई और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
  • क्षेत्रीय मोर्चे पर एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें निफ्टी पीएसयू बैंक, इंफ्रा, ऊर्जा और तेल एवं गैस में 2-2 फीसदी की बढ़त रही.
Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 4, 2025, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.