नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ है, जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. इस महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई. इस आयोजन में लाखों लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों को सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है. खासकर खासकर छोटे बच्चों के लिए.
भीड़ के कारण महाकुंभ में बच्चों के खोने का खतरा हमेशा बना रहता है. ऐसे में एक माता-पिता ने अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए एक कमाल का 'देसी जुगाड़' निकाला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. खास बात यह है कि यह सेफ्टी हैक बेहद सरल लेकिन शानदार है.
बच्चों को भीड़ से कैसे सुरक्षित करें?
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि महाकुंभ में बच्चों को भीड़ से कैसे सुरक्षित बनाया जाए. वीडियो में बच्चों को अपनी पीठ पर कागज के छोटे-छोटे टुकड़े बांधकर घनी भीड़ से गुजरते देखा जा सकता है.
बच्चों की पीठ पर बंधे इस कागज पर बच्चे का एड्रेस और अन्य कॉन्टैक्ट डिटेल जैसी जानकारी लिखी हुई हैं. ऐसे में अगर कोई बच्चा भीड़ में खो भी जाता है, तो इस पर दी गई जानकारी के आधार पर बच्चे को उसके माता-पिता तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है.
बेहद आसान तरीका
यह तरीका इतना आसान था कि इसने महंगी तकनीक या जटिल सिस्टम पर ज्यादा पैसा खर्च किए बिना सुरक्षा के प्रमुख मुद्दे को एड्रेस किया. हालाँकि जीपीएस ट्रैकर जैसे आधुनिक गैजेट खोए हुए लोगों का पता लगाने में मददगार हो सकते हैं, लेकिन महाकुंभ जैसी जगह पर एक हाथ से लिखा नोट भरोसेमंद और सस्ते विकल्प हो सकता है.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को moodyprayagraji नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं , कुछ लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया. 'ये तो बहुत आसान और बढ़िया आइडिया है, इसे सभी पैरेंट्स को अपनाना चाहिए!'
वहीं, एक यूजर ने कहा, "ये इंडिया वाले हैं चीन वालों से कम नहीं!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह इंडिया है यहां बहुत टैलेंटेड लोग रहते हैं!”