इंदौर: भाजपा के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं. साथ ही वह लोगों को रोज एक्सरसाइज करने की सलाह भी दे रहे हैं. वीडियो को विजयवर्गीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
डंबल उठाने के अलावा कर रहे हैं अलग-अलग एक्सरसाइज
इंदौर 1 से भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. कभी वह अपने कामों के लेकर रहते हैं, तो कभी अपने बयानों को लेकर. विजयवर्गीय को भजन गाने का भी बहुत शौक है, लेकिन इस बार वे अलग वजह से चर्चा में है. दरअसल, विजयवर्गीय ने अपने एक्स एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे लोगों से रोज एक्सरसाइज करने की अपील करते दिख रहे हैं.
इसके अलावा एक दूसरे वायरल वीडियो में वह जिम में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. जिसमें वे डंबल उठाने के साथ ही अलग-अलग तरह का वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.
पहला सुख निरोगी काया #DailyExercise #FitnessMotivation #WorkoutRoutine #HealthyLifestyle #FitLife #FitnessGoals #GetFit pic.twitter.com/vMozVpI2om
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 18, 2024
विधानसभा में स्टील के कटोरे ही कटोरे, कैलाश विजयवर्गीय बोले कर्जा लिया तो अच्छा काम किया
मोहन यादव सरकार बढ़ाएगी लाड़ली बहनों का पैसा, जबलपुर में बोले कैलाश विजयवर्गीय
लोगों से ठंड में एक्सरसाइज करने की अपील की
कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो में लोगों को एक्सरसाइज करने की अपील करते हुए कह रहे हैं कि "ठंड के मौसम में जमकर एक्सरसाइज करना चाहिए और ठंड में पाचन तंत्र काफी सक्रिय रहता है. इसलिए जमकर मेहनत करें और खाद्य पदार्थों का खूब सेवन करें, जो आपके शरीर को स्वस्थ रखेगा." देखने वाली बात होगी की मंत्री विजयवर्गीय के इस वीडियो से कितने लोग प्रेरित होते हैं और अपने जीवन में एक्सरसाइज को महत्व देते हैं.