ETV Bharat / state

Indore Airport: एक दिन में 10 हजार से अधिक यात्रियों ने भरी उड़ान, बना रिकॉर्ड

इंदौर एयरपोर्ट भी यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर रिकॉर्ड बना रहा है. इंदौर एयरपोर्ट से सिर्फ 84 उड़ानों में 10 से अधिक यात्रियों ने 1 दिन में सफर किया.

indore airport
इंदौर एयरपोर्ट
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:57 PM IST

इंदौर। शहर स्वच्छता की तरह ही अब इंदौर एयरपोर्ट भी यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड हाल ही में बना जब इंदौर एयरपोर्ट से सिर्फ 84 उड़ानों में 10374 यात्रियों ने 1 दिन में सफर किया. इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से रोजाना 90 से ज्यादा उड़ाने संचालित होती थी तब भी यात्री संख्या 10 हजार के आंकड़े को नहीं छू पाई थी लेकिन शुक्रवार को सिर्फ 83 उड़ानों के साथ इंदौर एयरपोर्ट से 10 हजार 374 यात्रियों ने देश के अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी.

एयरपोर्ट प्रशासन उत्साहित: इंदौर एयरपोर्ट से 24 शहरों के लिए संचालित उड़ानों में यह पहली बार देखने को मिला कि एक ही दिन में इतनी संख्या में यात्री अलग-अलग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. इस स्थिति से उत्साहित एयरपोर्ट प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल इंदौर एयरपोर्ट कुल यात्री संख्या के रिकॉर्ड भी तोड़ देगा. 2019 में इंदौर से 30 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था. इस बीच ऐसा मौका आया जब कोविड-19 के कारण न केवल फ्लाइट की संख्या घटी जब बल्कि उड़ाने भी बंद हो गई. इसके बाद जिस तेजी से एयरपोर्ट पर यात्रियों का मूवमेंट समान हुआ है उसके बाद अब लगातार यात्री संख्या बढ़ रही है. जिसे लेकर एयरपोर्ट प्रशासन भी खासा उत्साहित है. विमानन कंपनियों की भी खासी कमाई इन दिनों इंदौर से हो रही है. साथ ही एयरपोर्ट मूवमेंट और फ्लाइंग से जुड़े तमाम व्यवसाय भी इस स्थिति को लेकर उत्साहित हैं.

Also Read

इंदौर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या: इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर अमोल ठाकुर बताते हैं कि 21 अप्रैल को इंदौर एयरपोर्ट पर अराइवल लाइट की संख्या 40 रही जबकि डिपार्चर की संख्या भी 40 रही. इस दौरान आगमन या अराइवल में यात्रियों की संख्या 5291 थी जबकि इंदौर से उड़ान भरने वाले यात्री 4847 पाए गए. इसके अलावा एयरपोर्ट पर आई क्लास द्वारा घरेलू कार्गो भी लोड किया गया जिसमें 23248.52 किलोग्राम सामान लोड हुआ, जबकि 12443, 38 किलोग्राम सामान विमानों में अन्य स्थानों पर भेजा गया. यह आज एक ही दिन में कुल घरेलू कार्गो का लोड 35691. 90 किलोग्राम रहा, जो प्रदेश के किसी एयरपोर्ट में पहली बार नजर आ रहा है.

इंदौर। शहर स्वच्छता की तरह ही अब इंदौर एयरपोर्ट भी यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर रिकॉर्ड बना रहा है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड हाल ही में बना जब इंदौर एयरपोर्ट से सिर्फ 84 उड़ानों में 10374 यात्रियों ने 1 दिन में सफर किया. इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से रोजाना 90 से ज्यादा उड़ाने संचालित होती थी तब भी यात्री संख्या 10 हजार के आंकड़े को नहीं छू पाई थी लेकिन शुक्रवार को सिर्फ 83 उड़ानों के साथ इंदौर एयरपोर्ट से 10 हजार 374 यात्रियों ने देश के अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी.

एयरपोर्ट प्रशासन उत्साहित: इंदौर एयरपोर्ट से 24 शहरों के लिए संचालित उड़ानों में यह पहली बार देखने को मिला कि एक ही दिन में इतनी संख्या में यात्री अलग-अलग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. इस स्थिति से उत्साहित एयरपोर्ट प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल इंदौर एयरपोर्ट कुल यात्री संख्या के रिकॉर्ड भी तोड़ देगा. 2019 में इंदौर से 30 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया था. इस बीच ऐसा मौका आया जब कोविड-19 के कारण न केवल फ्लाइट की संख्या घटी जब बल्कि उड़ाने भी बंद हो गई. इसके बाद जिस तेजी से एयरपोर्ट पर यात्रियों का मूवमेंट समान हुआ है उसके बाद अब लगातार यात्री संख्या बढ़ रही है. जिसे लेकर एयरपोर्ट प्रशासन भी खासा उत्साहित है. विमानन कंपनियों की भी खासी कमाई इन दिनों इंदौर से हो रही है. साथ ही एयरपोर्ट मूवमेंट और फ्लाइंग से जुड़े तमाम व्यवसाय भी इस स्थिति को लेकर उत्साहित हैं.

Also Read

इंदौर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या: इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर अमोल ठाकुर बताते हैं कि 21 अप्रैल को इंदौर एयरपोर्ट पर अराइवल लाइट की संख्या 40 रही जबकि डिपार्चर की संख्या भी 40 रही. इस दौरान आगमन या अराइवल में यात्रियों की संख्या 5291 थी जबकि इंदौर से उड़ान भरने वाले यात्री 4847 पाए गए. इसके अलावा एयरपोर्ट पर आई क्लास द्वारा घरेलू कार्गो भी लोड किया गया जिसमें 23248.52 किलोग्राम सामान लोड हुआ, जबकि 12443, 38 किलोग्राम सामान विमानों में अन्य स्थानों पर भेजा गया. यह आज एक ही दिन में कुल घरेलू कार्गो का लोड 35691. 90 किलोग्राम रहा, जो प्रदेश के किसी एयरपोर्ट में पहली बार नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.