इंदौरा । भय्यू महाराज सुसाइड केस में कल भय्यू महाराज के ड्राइवर कैलाश पाटिल के बयान होंगे. इंदौर की जिला कोर्ट में ड्राइवर कैलश पाटिल के बयान दर्ज होंगे. इससे पहले भी इस केस में कई लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं . इनके मुताबिक आयुषी और भय्यू महाराज में विवाद की बात भी सामने आ रही है. भय्यू महाराज सुसाइड केस में पारिवारिक विवाद की भी बात हो रही है. फिलहाल कल ड्राइवर के बयान होंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर के बयान के बाद भय्यू महाराज सुसाइड केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.
ड्राइवर खोलेगा राज़, बेनकाब होंगे कई सफेदपोश : भय्यू महाराज सुसाइड केस - भय्यू महाराज सुसाइड केस ड्राइवर खोलेगा राज
दिवंगत राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज सुसाइड केस में एक के बाद एक कई गवाहों के बयान हो रहे हैं . इसी कड़ी में कल भय्यू महाराज के ड्राइवर के इंदौर की जिला कोर्ट में बयान होंगे.
इंदौरा । भय्यू महाराज सुसाइड केस में कल भय्यू महाराज के ड्राइवर कैलाश पाटिल के बयान होंगे. इंदौर की जिला कोर्ट में ड्राइवर कैलश पाटिल के बयान दर्ज होंगे. इससे पहले भी इस केस में कई लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं . इनके मुताबिक आयुषी और भय्यू महाराज में विवाद की बात भी सामने आ रही है. भय्यू महाराज सुसाइड केस में पारिवारिक विवाद की भी बात हो रही है. फिलहाल कल ड्राइवर के बयान होंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर के बयान के बाद भय्यू महाराज सुसाइड केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.